Bangladesh Violence Update: कौन था Amrit Mandal? Deepu Das केबाद बांग्लादेश में भीड़ ने मार दिया
एबीपी लाइव | 26 Dec 2025 03:53 PM (IST)
ये खबर किसी एक इंसान की मौत की नहीं है, बल्कि डर, असुरक्षा और टूटते भरोसे की है, बांग्लादेश का हाल तो आप देख ही रहे हैं जहाँ कुछ ही दिनों पहले बांग्लादेश में एक 27 वर्षीय हिंदू युवक दीपू चंद्र दास को भीड़ ने बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला था, और उसके बाद उसकी लाश को पेड़ से बांधकर जला दिया गया था,,वीडियो भी दुनिया भर में वायरल हुआ था उस हत्या की वजह मामूली विवाद बताई गई थी,,अब उसी बवाल के बीच, बांग्लादेश के राजबाड़ी जिले में फिर एक और दर्दनाक खबर सामने आई है, जिसमें एक और हिंदू युवक पीट-पीटकर मार दिया गया,,पुलिस का कहना है कि ये हमला उगाही की कोशिश के दौरान हुआ, लेकिन सवाल ये है कि अगर किसी पर आरोप थे, तो फैसला करने का हक भीड़ को क्यों था ? कानून, पुलिस इनका इंतजार क्यों नहीं किया गया?