काशी को कितना क्योटो बना पाए मोदी ? देखिए ABP न्यूज की ग्राउंड जीरो से ये रिपोर्ट
ABP News Bureau | 26 Apr 2019 11:45 PM (IST)
प्रधानमंत्री ने आज बनारस को लेकर बड़ी बात कही. बोले कि जब वो 5 साल पहले नामांकन करने आए थे. तब उन्होंने काशी को बदलने के लिए कई संकल्प लिए थे. इस दौरान वो नर्वस थे. सवाल ये है कि काशी को कितना क्योटो बना पाए मोदी. मोदी के लिए काशी की दीवानगी की इनसाइड स्टोरी क्या है. ABP न्यूज के दो रिपोर्टर जैनेंद्र कुमार और अजय दुबे ने ग्राउंड पर जाकर बड़ी रिपोर्ट तैयार की है. जो आपको इस सवाल का जवाब देगी कि क्या बनारस को सिर्फ मोदी मंजूर है?