Latest News: टोल प्लाजा को लेकर मेरठ में मचा 'गदर' | Delhi–Meerut Expressway | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 21 Nov 2024 05:20 PM (IST)
ABP News TV |Latest News: टोल प्लाजा को लेकर मेरठ में मचा 'गदर' | Delhi–Meerut Expressway | ABP Newsटोल प्लाजा को लेकर मेरठ में मचा 'गदर' दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के काशी टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों और बाउंसरों के बीच हाथपाई का वीडियो वायरल है...बिना टोल दिए टोल का बूम जबरन उठाकर कार निकालने के लेकर हाथापाई और मारपीट हुई....महंगी गाड़ियों में सवार बाउंसरों ने टोल कर्मचारियो की पिटाई कर दी..उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा...ये घटना तीन दिन पहले की है...इस मामले में पुलिस ने तीन बाउंसरों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है...बताया जा रहा है कि ये बाउंसर एक कार्यक्रम के सिलसिले में उत्तराखंड जा रहे थे...