Gujarat Eection Results : गुजरात में BJP ने इस तरह रचा इतिहास
ABP News Bureau | 08 Dec 2022 02:03 PM (IST)
Election Results 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के रुझान में बीजेपी एक तरफा आगे निकलती नजर रही है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी 152 सीट से आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 20 सीटों पर आगे चल रही है. गुजरात में कुल 182 विधानसभा सीट है जहां बहुमत के लिए 92 सीट की जरूरत है. शुरूआती रुझान को देखकर ऐसा लगता रहा है कि बीजेपी प्रचंड बहुमत की तरफ बढ़ रही है. इसे लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशियों की लहर है. बीजेपी एक बड़ी जीत की तरफ बढ़ रही है जिसे लेकर बीजेपी के बड़े नेता और कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया.