आज का विचार: व्यवहार में परिवर्तन से किस्मत में परिवर्तन होगा | गुरुजी
ABP News Bureau | 25 Feb 2019 08:30 AM (IST)
गुरुजी पवन सिन्हा बता रहे हैं आज का अनमोल विचार जो आपकी जिंदगी में ला सकता है बहुत बड़ा बदलाव, बस जरूरत है तो इस विचार को अपनी जिंदगी में उतारने की. क्योंकि एक सकारात्मक सोच के साथ ही आपकी जिंदगी खुशहाल हो सकती है. श्रीगुरु पवन सिन्हा आज जो विचार बता रहे हैं उससे आपके व्यवहार में बदलाव आएगा, जिससे आप लोगों की नजरों में अच्छे बन सकते हैं. आज का विचार- परिवर्तित हो, परिवर्तन करो.