आज का विचार: पढ़ो, लिखो, कर्म करो, आगे बढ़ो और कष्ट सहो, एकमात्र मातृभूमि के लिए
ABP News Bureau | 27 May 2019 07:33 AM (IST)
गुरुजी पवन सिन्हा बता रहे हैं आज का अनमोल विचार जो आपकी जिंदगी में ला सकता है बहुत बड़ा बदलाव, बस जरूरत है तो इस विचार को अपनी जिंदगी में उतारने की. क्योंकि एक सकारात्मक सोच के साथ ही आपकी जिंदगी खुशहाल हो सकती है. श्रीगुरु पवन सिन्हा जो विचार बताते हैं उससे आपके जीवन को एक नया आयाम मिलेगा और साथ ही आप हमेशा लोगों की नजरों में अच्छे बने रहेंगे. आज का विचार- पढ़ो, लिखो, कर्म करो, आगे बढ़ो और कष्ट सहो, एकमात्र मातृभूमि के लिए.