आज का मेष राशिफल: दिन दुर्घटना का संकेत दे रहा है | 18 मई 2019 राशिफल | Aries Horoscope
ABP News Bureau | 16 May 2019 08:40 AM (IST)
मेष राशि (Aries Horoscope)- संभल कर चलना होगा. दिन दुर्घटना का संकेत दे रहा है. वाहन ध्यान से चलाएं. बड़े-बुजुर्गों की सलाह जरूर मानें. लाल और काले कपड़े पहनने से बचें. सफेद धागा या वस्त्र धारण करें. मन को शांत कर अपने ईष्ट के सामने बैठकर जाप करें.