एक बड़ा खुलासा, देश में 'अदृश्य' लुटेरों का आतंक !
shubhamsc | 10 Aug 2019 01:46 PM (IST)
सनसनी में आज देखिए एक बड़ा खुलासा. लुटेरों की ऐसी कहानी जिनसे बॉलीवुड के हीरो तक लुट गए. देश में इन 'अदृश्य' लुटेरों का आतंक इस तरह से है कि नेताओं का भी खाता खाली हो गया.
इन लुटेरों की पकड़ इतनी मजबूत है कि इनकी जद में जो आता है उन्हें ये कहीं का नहीं छोड़ते. देखिए लुटेरों की वारदात की ऐसी घटनाएं जिससे फैली है सनसनी.
इन लुटेरों की पकड़ इतनी मजबूत है कि इनकी जद में जो आता है उन्हें ये कहीं का नहीं छोड़ते. देखिए लुटेरों की वारदात की ऐसी घटनाएं जिससे फैली है सनसनी.