ओडिशा में निष्पक्ष मतदान पर लगा सवालिया निशान, देखिए क्या है पूरा मामला
ABP News Bureau | 28 Apr 2019 08:29 PM (IST)
वीडियो में दिख रहा है कि एक EVM मशीन के पास महिला मतदाता खड़ी थी... तभी उसके पास बूथ अधिकारी आता है और वीडियो में कुछ बताते हुए दिखाई देता है. पूरा वाकया ओडिशा के घासीपुरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भोलानुआ गाँव के बूथ नं 171 का बताया जा रहा है...जहां 23 अप्रैल को मतदान हुआ था. ये वीडियो वायरल होने के बाद जिला चुनाव अधिकारी ने पीठासीन अधिकारी सुरेश चंद्र नायक और पांचवें मतदान अधिकारी जुधिस्तिर पांडा को निलंबित करने की सिफारिश की है.