ट्रंप ने अप्रवासियों के परिवार को वीजा देने के नियम किए सख्त, 23 हजार भारतीयों पर पड़ेगा असर
ABP News Bureau | 05 Oct 2019 09:00 PM (IST)
अमेरिका अब स्वास्थ्य बीमा और चिकित्सा के अपने खर्चे नहीं उठा पाने वाले अप्रवासियों को वीजा नहीं देगा. ये नया आदेश 3 नवंबर से लागू हो जाएगा. नए आदेश का करीब 23 हजार भारतीयों पर असर पड़ सकता है. अब अमेरिका की नागरिकता ले चुके या वहां ग्रीन कार्ड हासिल कर चुके अप्रवासिय़ों को अपने किसी परिवारवालों को अमेरिका में इलाज के लिए बुलाना अब मुश्किल होगा. दरअसल, अमेरिका ने ये कदम देश के स्वास्थ्य व्यवस्था पर पड़ रहे वित्तीय बोझ को कम करने के लिए उठाया है.