डब्बू रतनानी के कैलेंडर लॉन्च के मौके पर पहुुंचे बॉलीवुड और टीवी की दुनिया के तमाम बड़े सितारें, देखें वीडियो
ABP News Bureau | 29 Jan 2019 11:57 AM (IST)
इस साल का मोस्ट अवेटेड कैलेंडर सोमवार शाम को मुंबई में लॉन्च कर दिया गया. ये कैलेंडर बॉलीवुड के बड़े सितारों से सजा है जिसे जाने माने फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने शूट किया है. कल शाम रेखा, कृति सैनन, विद्या बालन, टाइगर श्रॉफ, हिना खान और सनी लियोनी जैसे बड़े सितारों की मौजूदगी में इसे लॉन्च किया गया. आगे देखिए आपके फेवरिट सितारों से सजा ये कैलेंडर...