लोकसभा चुनाव 2019: देखिए बिहार में बीजेपी और जेडीयू के किन-किन उम्मीदवारों को मिला टिकट ?
ABP News Bureau | 23 Mar 2019 12:54 PM (IST)
लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. एनडीए ने प्रेस कांफ्रेंस करके नामों का एलान किया है. बिहार एनडीए में बीजेपी और जेडीयू 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि एलजेपी छह सीटों पर चुनाव लड़ रही है. बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह को पूर्वी चंपारण से टिकट दिया है. वहीं राजीव प्रताप रूडी को सारण से टिकट दिया गया है. उजियारपुर से नित्यानंद राय को टिकट दिया गया है.