2019 की 19 खबरें: एनसीपी नेता माजिद मेनन ने पीएम मोदी पर दिया अभद्र बयान
ABP News Bureau | 01 Apr 2019 09:06 PM (IST)
लालू के बेटों में तकरार बढ़ी , तेज प्रताप ने नए मोर्चे का एलान किया, लालू राबड़ी के नाम से बनाएंगे मोर्चा. महाराष्ट्र के वर्धा की रैली में मोदी ने कहा- कांग्रेस ने करोड़ों लोगों पर हिंदू आतंकवाद का दाग लगाने की कोशिश की . पीएम मोदी ने आज महाराष्ट्र, आंध्र और हैदराबाद में रैली की . विपक्ष पर बरसे . अपनी सरकार की जमकर तारीफ की . एनसीपी नेता माजिद मेनन का मोदी पर अभद्र बयान . मोदी को अनपढ़ और सड़क पर चलने वाला नेता बताया . देखिए 2019 की 19 खबरें.