असम 2008 सीरियल बम ब्लास्ट मामले में CBI कोर्ट आज सुनाएगी सजा, धमाके में 88 लोगों की हुई थी मौत
ABP News Bureau | 30 Jan 2019 10:33 AM (IST)
असम में 2008 में हुए सीरियल बम ब्लास्ट मामले में CBI अदालत आज दोषियों को सजा सुनाएगी। असम मे साल 2008 मे 30 अक्टूबर को धमाके हुए थे जिसमें 88 लोग मारे गए और 576 लोग घायल हुए थे.