बिहार और असम में बाढ़ का कहर जारी, थम नहीं रहा मौतौं का सिलसिला, करीब 170 लोगों की गई जान
ABP News Bureau | 23 Jul 2019 09:12 AM (IST)
बिहार और असम में बाढ़ का कहर जारी है. मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बिहार के मुजफ्फरपुर में सोमवार को दो और मौत होने के साथ ही बाढ़ से मरने वालों की संख्या 104 हो गई है और राज्य के 76.85 लाख लोग प्रभावित है. बाढ़ प्रभावित राज्य के 12 जिलों सीतामढ़ी, मधुबनी, अररिया, शिवहर, दरभंगा, पूर्णिया, किशनगंज, सुपौल, ईस्ट चम्पारण, मुजफ्फरपुर, सहरसा और कटिहार में पानी का स्तर अब घटने लगा है. राज्य में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के कर्मचारी 125 नावों के साथ राहत और बचाव कार्य में लगे है. वहीं असम में भी मौत का आंकड़ा 66 हो गया. राज्य के 33 में से 18 जिलों के 30.55 लाख लोग प्रभावित है. आपदा से 187 जानवरों की भी मौत हुई है.