यूपी उपचुनाव 2019 Live: यूपी की 11 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी, सुबह 1 बजे तक 28.98 फीसदी वोटिंग

यूपी उपचुनाव 2019: इस उपचुनाव में लखनऊ कैंट सीट पर सबसे अधिक 13 उम्मीदवार हैं. जलालपुर सीट पर 12, जबकि घोसी, गंगोह, प्रतापगढ़ और बलहा में 11-11 उम्मीदवार मैदान में हैं. गोविंद नगर और मणिकपुर में 9-9, जबकि रामपुर, इगलास और जैदपुर में 7-7 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं.

ABP News Bureau Last Updated: 21 Oct 2019 02:37 PM

बैकग्राउंड

उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 11 सीटों पर हो रहे उप चुनाव के लिए सोमवार को मतदान जारी है. सुबह 9 बजे तक यहां पर 8.43 प्रतिशत मतदान हो गया...More


मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला के मुताबिक संवेदनशील बूथों पर मतदान की वेबकास्टिंग भी कराई जाएगी. 429 बूथों को चिन्हित किया गया है. पर्याप्त संख्या में अर्धसैनिक बलों और पुलिस की तैनाती की गई है. इस उपचुनाव के मतदान में 41,08,328 वोटर मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिनमें 22,13,466 पुरुष और 18,94,724 महिला और 138 तृतीय लिंग के वोटर हैं. इस बार चुनाव में प्रमुख राजनीतिक दलों में से बीजेपी, बीएसपी, कांग्रेस, एसपी ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं.