PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: अप्रैल का महीना आधे से ज्यादा गुजर चुका है. और अब खूब गर्मी पड़ना भी शुरू हो चुकी है. लोगों ने गर्मी से बचने के लिए तरह-तरह के इंतजाम करना शुरू कर दिए हैं. कई लोगों के घरों में एसी का इस्तेमाल भी शुरू हो चुका है. लेकिन एसी के इस्तेमाल से लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गई है.

क्योंकि इससे लोगों के घरों का बिजली बिल काफी बढ़ जाता है. अगर आपको भी है यही वाली प्रॉब्लम. बिजली के बिल से अगर आप भी हैं परेशान. तो आप सरकार की इस योजना में करें आवेदन. बिल्कुल भी नहीं आएगा बिजली बिल. चलिए आपको बताते हैं कौन सी है यह योजना और क्या है इसमें आवेदन करने का तरीका. 

सरकार की यह योजना करेगी बिजली बिल जीरो

भारत में बहुत से लोग ऐसे हैं. जो बढ़ते हुए बिजली बिल से परेशान है. और खास तौर पर गर्मियों के मौसम में तो बिजली का बिल खूब बढ़ चढ़कर आता है. अगर आप भी बिजली के बिल से परेशान हैं. तो आपको भारत सरकार की प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली योजना में आवेदन कर देना चाहिए. आपको बता दें सरकार की योजना में आवेदन करने के बाद आपके घर कभी बिजली बिल नहीं आएगा. 

यह भी पढ़ें: छुट्टियां मनाने के लिए ट्रेन से जाने की है प्लानिंग, तो पहले पढ़ लें ये खबर, रेलवे ने कैंसिल कर दी हैं इतनी ट्रेनें

भारत सरकार इस योजना के जरिए आपके घर पर सोलर पैनल लगवाने में मदद करती है. सरकार की ओर से इस योजना में सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी दी जाती है. सोलर पैनल से पैदा होने वाली बिजली का इस्तेमाल करके आपके घर का बिजली बिल जीरो हो जाएगा. 

यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर बिना लाइन में लगे दो मिनट में हो जाएगी एंट्री, बस करना होगा ये काम

इस तरह करें आवेदन 

अपने घर का बिजली बिल जीरो करने के लिए आपको प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना में आवेदन करना होगा. इसके लिए आपको प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmsuryaghar.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद आपके ऊपर दिए गए लाॅगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. उसमें आपको कंज्यूमर लाॅगिन चुनना होगा.

इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर. कैप्चा कोड दर्ज करके. टर्म्स एंड  कंडीशन पर टिक करके वेरीफाई पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आगे की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. जैसे ही आपके यहां सोलर पैनल लग जाएगा. आप सोलर पैनल से बनने वाली बिजली का इस्तेमाल करके अपने घर का बिजली बिल जीरो कर पाएंगे. 

यह भी पढ़ें: रैश ड्राइविंग कर रहा है DTC ड्राइवर तो यहां कर सकते हैं शिकायत, तुरंत होगी कार्रवाई