Challan On Traffic Rules Violation: कोई भी सड़क पर गाड़ी चलाता है. तो उसे ट्रैफिक के नियमों का पालन करना होता है. ट्रैफिक के नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना भरना पड़ता है. सड़क पर चलने के लिए ट्रैफिक के नियम इसलिए बनाए गए हैं. ताकि किसी प्रकार का रोड हादसा न होने पाए. हेलमेट न लगा कर चलना ट्रैफिक के नियमों का उल्लंघन है.


लेकिन हेलमेट होगा तो आपकी बाइक रोड एक्सीडेंट में कहीं टकराती है. तो गंभीर चोट नहीं आएगी. एक तरह से कहें तो लोगों की सुरक्षा को देखते हुए ट्रैफिक नियम बनाए गए हैं. लेकिन बावजूद उसके कई लोग ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते. ऐसा न करने पर चालान भरना पड़ता है. आज हम आपको ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने पर जो सबसे ज्यादा रुपये का चालान देना पड़ता है. उसके बारे में बताएंगे. 


नाबालिग के गाड़ी चलाने पर 25000 रुपये का चालान


साल 2021 में भारत के मोटर व्हीकल एक्ट में बदलाव किए गए थे. जिसके तहत कानून को और भी सख्त कर दिया गया था. सड़क पर लापरवाही से होने वाले एक्सीडेंट को देखते हुए ट्रैफिक रूल तोड़ने के चालानों के रेट भी बढ़ा दिए गए हैं. अब नाबालिक के गाड़ी चलाने को लेकर तगड़ा चालान कर दिया गया है. 


सड़क पर अगर कोई नाबालिक यानी 18 साल से कम उम्र का कोई भी लड़का है लड़की गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया. तो गाड़ी के मालिक पर 25000  रुपये का चालान किया जा सकता है. इसके साथ ही उसे 3 साल की जेल तक भी हो सकती है. बता दें यह चालान को लेकर अब तक का सबसे ज्यादा रेट का चालान है. 


इन नियमों के उल्लंघन पर भी मोटा चालान


नाबालिक द्वारा गाड़ी चलाने को लेकर जहां 25000 रुपये का चालान है. तो वहीं शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 10000 रुपये का चालान है. अगर आपकी गाड़ी का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं है. तब आपका 10000 का चालान हो सकता है. इसके साथ ही अगर आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस की गाड़ी चला रहे हैं.


तो आपको 5000 रुपये तक का चालान देना पड़ सकता है. इसके साथ ही तीन महीने की जेल भी हो सकती है. अगर आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाते हैं. और कोई एक्सीडेंट हो जाता है तो आप ऐसे में बीमा का क्लेम भी नहीं कर सकते.  


यह भी पढ़ें: Aadhar Card: आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए कितनी लगती है फीस? ये है पूरा प्रोसेस