Porsche Taycan Price: पोर्श की गाड़ियों की गिनती लग्जरी कारों में की जाती है. पोर्शे की कार आपको घूमने-फिरने में कंफर्ट देती है. वहीं इसी कार से एक बड़ा हादसा हुआ है. ये हादसा पुणे में 18 मई की रात को हुआ. तेज रफ्तार से चल रही पोर्श की कार ने दो बाइक सवार लोगों को टक्कर मारी. इस हादसे में दोनों बाइक पर सवार लोगों की मौत हो गई. 


शहर के डीसीपी विजय कुमार की दी गई जानकारी के मुताबिक, पोर्शे कार चलाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही कहा गया है कि आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. ये हादसा पुणे के कल्याणी नगर का है.


पोर्शे टायकन से हुआ बड़ा हादसा


पोर्श टायकन को कार चालक काफी तेज गति से चला रहा था, जिसकी वजह से बाइक को आगे टक्कर लगी. इस टक्कर से बाइक चालक का गाड़ी से संतुलन खो गया और कई मीटर तक बाइक सवार लोग खसीटते चले गए. इस मामले में आगे कार्रवाई की जा रही है. चलिए जानते हैं कि जिस लग्जरी कार से ये हादसा हुआ, उस गाड़ी की कीमत कितनी है.


पोर्शे टायकन के फीचर्स


पोर्शे टायकन में मैट्रिक्स डिजाइन की एलईडी हेडलाइट्स लगी हैं. वहीं टर्बो मॉडल्स में स्टैंडर्ड HD-मैट्रिक्स डिजाइन की एलईडी हेडलाइट्स लगाई गई हैं. कार में 360-डिग्री व्यू कैमरा का फीचर भी लगा है. पोर्शे की कार में 10.9-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले लगा है, जो कि नेविगेशन सिस्टम और इंफोटनेमेंट सिस्टम का फीचर देता है.


पोर्शे टायकन की पावर


पोर्शे टायकन एक शानदार फीचर वाली कार है. ये कार 300 kW या 408 PS की पावर जेनेरेट करती है. पोर्शे की कार की टॉप-स्पीड 230 kmph है. वहीं इस कार को 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में 4.8 सेकंड का समय लगता है.


वहीं इसी साल मार्च में पोर्शे टायकन का इलेक्ट्रिक वेरिएंट मार्केट में लॉन्च हुआ. पोर्शे टायकन टर्बो जीटी पावरफुल और तेज रफ्तार देने वाली कार है. ये कार केवल 2.1 सेकंड में 0 से 100  kmph की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. जर्मनी की कार निर्माता कंपनी का दावा है कि ये कार 305 kmph की टॉप-स्पीड देती है.


पोर्शे टायकन की कीमत


पोर्शे की कार लोगों को लग्जीरियल फील देती है. वहीं इस गाड़ी का पावर और फीचर्स की वजह से इस कार की कीमत करोड़ों रुपये तक जाती है. पोर्शे टायकन की एक्स-शोरूम प्राइस 1.61 करोड़ रुपये से शुरू है और 2.44 करोड़ रुपये तक जाती है.


ये भी पढ़ें


21 का माइलेज, जबरदस्त फीचर्स; 50 हजार रुपये में घर लाएं ये मारुति की कार, फिर देनी होगी इतनी EMI


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI