Ration Card Rules: भारत में राशन कार्ड एक बेहद अहम दस्तावेज होता है. आपको राशन कार्ड पर न सिर्फ फ्री राशन की सुविधा मिलती है बल्कि आपको बहुत सारी योजनओं में लाभ भी मिलता है. इसलिए सभी के पास राशन कार्ड होना जरूरी होता है. राशन कार्ड के लिए भारत सरकार ने कुछ पात्रताएं तय की हैं. उन पात्रताओं को पूरा करने वालों का ही राशन कार्ड बनता है.

कई बार घर के कुछ सदस्यों का नाम राशन कार्ड में जुड़ नहीं पाता है. लेकिन आप बाद में भी परिवार के सदस्यों के नाम राशन कार्ड में जोड़ सकते हैं. इसके लिए आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं होगी. आप अपने मोबाइल से घर बैठे ही जोड़ सकते हैं राशन कार्ड में नाम. चलिए आपको बताते हैं इसके लिए क्या है प्रोसेस. 

इस ऐप के जरिए जोड़ सकते हैं नाम

अगर आपको अपने परिवार के किसी सदस्य का नाम राशन कार्ड में जोड़ना है. तो इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी. आप अपने घर बैठे ही उसका नाम जोड़ सकेंगे. इसके लिए आपको अपने फोन के गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर में जाकर 'Ration Card' या 'Mera Ration 2.0' सर्च करना होगा. इसके बाद ऐप डाउनलोड करना होगा. ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको ऐप को ओपन करना होगा. जिसे आप आधार कार्ड की मदद से लॉगिन कर पाएंगे.

 

यह भी पढ़ें: ऐसे इस्तेमाल करेंगे क्रेडिट कार्ड तो कभी नहीं खराब होगा सिबिल स्कोर, जान लें सही तरीका

लॉगिन के लिए आपका नंबर पर ओटीपी आएगा. जिसे आपको दर्ज करना होगा. इसके बाद आपके फोन में राशन कार्ड की डीटेल्स दिख जाएंगी. फिर आपको फैमिली डिटेल मैनेज करने का ऑप्शन पर जाना होगा. वहां आपको एड न्यू मेंबर पर क्लिक करना होगा और मांगी गई पूरी जानकारी ध्यान से भरनी होगी इसके बाद सबमिट पर क्लिक कर देना. इसके बाद फैमिल मेंबर का नाम राशन कार्ड में ऐड हो जाएगा. 

यह भी पढ़ें: ITR फाइल करते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो लग सकता है जुर्माना

ऑफलाइन भी करवा सकते हैं यह काम

आपको बता दें अगर आप ऑनलाइन राशन कार्ड में फैमिली मेंबर का नाम ऐड नहीं कर पा रहे हैं. तो फिर आप इस काम को ऑफलाइन भी पूरा करवा सकते हैं. इसके लिए आपको नजदीकी खाद्य आपूर्ति केन्द्र जाना होगा. वहां आपको परिवार के सदस्य के आधार कार्ड की काॅपी जमा करनी होगी और फार्म भरना होगा. फॉर्म भरने के बाद आपको एक रसीद दी जाएगी. सभी डॉक्यूमेंट की वेरिफिकेशन होने के बाद उस सदस्य का नाम राशन कार्ड ऐड कर दिया जाएगा. 

यह भी पढ़ें: एक लाख से कम है सैलरी और खरीदना चाहते हैं घर? जान लीजिए कम से कम कितने महीने का होना चाहिए इमरजेंसी फंड