Water Heater Rod Using Tips: भारत में सर्दियों की दस्तक हो चुकी है. सुबह शाम अब ठंडी हवाओं के साथ कोहरा भी होने लगा है. तापमान भी दिन ब दिन नीचे आता जा रहा है. सर्दियों के कारण छत पर रखी टंकियां में भी पानी काफी ठंडा हो जाता है. और इस वजह से ठंडे पानी से नहाना एक तगड़ी चुनौती बन जाती है. इसके अलावा सर्दियों के मौसम में बर्तन धोने में भी काफी परेशानी आती है.

Continues below advertisement

इसीलिए कई लोग अपने घरों में गीजर लगवा लेते हैं. तो कई लोग अपने घरों में वाटर हीटर एमरसन रोड का इस्तेमाल करते हैं. गीजर लगवाना इमर्शन राॅड लेने के मुकाबले महंगा होता है. इसीलिए ज्यादातर लोग इमर्शन राॅड से गर्म पानी करते हैं. अगर आप भी इमर्शन राॅड से गर्म पानी करते हैं. तो आपको उसका इस्तेमाल करते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. नहीं तो हो सकता है हादसा. 

प्लास्टिक बाल्टी में ही करें इस्तेमाल

सर्दियों के मौसम में जब आप इमर्शन राॅड से गर्म पानी करें. तो हमेशा इस बात का ख्याल रखें कि आप पानी प्लास्टिक की बाल्टी में गर्म कर रहे हैं. लोहे की बाल्टी में पानी गर्म करना खतरे से खाली नहीं रहता. क्योंकि लोहे की बाल्टी में पानी गर्म करेंगे. तो इससे करंट फैलने का खतरा रहता है.

Continues below advertisement

यह भी पढ़ें: सरकार ने इस साल महिलाओं के लिए शुरू कीं ये शानदार योजनाएं, जानें किस राज्य की महिलाओं को हुआ ज्यादा फायदा

इससे करंट लीक होने का भी खतरा रहता है. तो वहीं जब पानी गर्म हो जाता है. बाल्टी भी गरम हो जाती है. ऐसे में उसे आप उठा भी नहीं सकते. इसीलिए बेहतर है कि जब भी आप वॉटर हीटर इमर्शन राॅड पानी गर्म करें. तो हमेशा प्लास्टिक की बाल्टी में करें. 

यह भी पढ़ें: इस दिन जारी हो सकती है किसान योजना की अगली किस्त, इन किसानों के खाते में नहीं आएंगे

पानी में रोड डालने के बाद ही स्विच करें ऑन

जब आप इमर्शन रॉड से पानी गर्म करें. तो पहले बाल्टी में पानी भर लें. उसके बाद उसमें इमर्शन रॉड डालें. तब जाकर स्विच को ऑन करें. स्विच ऑन करने के बाद बाल्टी को बिल्कुल न छुए. अगर आपको लग रहा है बाल्टी में पानी कम है. तो बीच में पानी बिल्कुल न डालें. ऐसे में आपको करंट लग सकता है. लेकिन अगर बाल्टी में और पानी डालना है. तो पहले स्विच को ऑफ कर दें और अनप्लग कर दें. फिर पानी डालें इसके बाद दोबारा प्लग लगाकर स्विच ऑन करें. 

यह भी पढ़ें: अब चुटकियों में राशन कार्ड में जुड़ जाएगा परिवार के सदस्य का नाम, बस करना होगा यह काम