इस दिन जारी हो सकती है किसान योजना की अगली किस्त, इन किसानों के खाते में नहीं आएंगे
इसीलिए भारत सरकार देश के किसानों के लिए भी भी अलग-अलग तरह की योजना चला रही है. इन योजनाओं का लाभ देश के करोड़ों किसानों को मिलता है. देश में आज भी बहुत से किसान खेती के जरिए अपनी जरूरतें भी पूरी नहीं कर पाते.
देश के ऐसे किसानों को भारत सरकार की ओर से आर्थिक लाभ दिया जाता है. सरकार ने साल 2019 में देश के किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की है. जिसके तहत हर साल किसानों को 6 हजार रुपये देती है.
चार-चार महीनों अंतराल पर सरकार 2000 रुपये की किस्त किसानों के खाते में भेजती है. सरकार की ओर से अब तक योजना में कुल 18 किस्तें भेजी जा चुकी है. 5 अक्टूबर को पीएम मोदी ने देश के महाराष्ट्र से 18वीं किस्त जारी की थी.
18वीं किस्त को जारी हुए दो महीनों का समय बीत चुका है. योजना में लाभ ले रहे करोड़ों किसानों को अब 19वीं किस्त का इंतजार है. जानकारी के मुताबिक फिलहाल 19वीं किस्त जारी होने में दो महीनों का और समय लग सकता है.
यानी इस हिसाब से देखें तो फरवरी 2025 में करोड़ों किसानों को योजना से जुड़ी 19वीं किस्त जारी की जा सकती है. लेकिन इस बार कुछ किसानों की यह किस्त अटक सकती है.दरअसल सरकार की ओर से किसानों के लिए पहले ही सूचना जारी कर दी गई थी कि योजना में ई-केवाईसी करवाना जरूरी है.
योजना में लाभ रहे जिन किसानों ने अबतक ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा नहीं करवाया है. उन किसानों की अगली किस्त अटक सकती है. इसलिए अगली किस्त जारी होने से पहले ई-केवाईसी की प्रोसेस कंप्लीट कर लें.