Passport Tips: अगर किसी को कहीं देश से बाहर यात्रा करनी होती है तो उसके लिए पासपोर्ट जरूरी होता है. बिना पासपोर्ट के आप भारत से बाहर कहीं विदेश में यात्रा करने नहीं जा सकते. पासपोर्ट बनवाने के लिए भारत में एक लंबी प्रक्रिया से गुजरना होता है. फॉर्म भरने के बाद पासपोर्ट ऑफिस जाने से लेकर आपको वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होती है. 


तब जाकर कहीं आपको पासपोर्ट मिल पाता है. लेकिन पासपोर्ट बनवाते वक्त लोग छोटी-छोटी गलतियां कर देते हैं. जिस वजह से उनका पासपोर्ट कैंसिल हो जाता है. आज हम आपको ऐसी ही एक गलती के बारे में बताएंगे. जो लोग मैरिटल स्टेटस भरते वक्त कर देते हैं. जिस वजह से उनका पासपोर्ट कैंसिल हो जाता है. चलिए जानते हैं. 


मैरिटल स्टेटस भरते वक्त ना करें गलती


आप जिस भी सर्विस के लिए भारत में फॉर्म भरते हैं आपसे आपका  मैरिटल स्टेटस पूछा जाता है. यानी आप शादीशुदा है या नहीं यह बात आपको सत्यापित करनी होती है. कई बार लोग  शादीशुदा होकर के भी गैर शादीशुदा वाले टिक बॉक्स पर क्लिक कर देते हैं. बाकी जगहों पर फॉर्म भरने के बाद पुलिस द्वारा वेरीफिकेशन नहीं होती.


लेकिन पासपोर्ट बनवाते वक्त पुलिस की कड़ी वेरिफिकेशन से गुजरना होता है. तो ऐसे में अगर आप शादीशुदा होने के बावजूद गैर शादीशुदा के ऑप्शन पर क्लिक कर देते हैं. तो वेरिफिकेशन के दौरान जब पुलिस इस बात की तस्दीक करती है. और आपके द्वारा दी गई जानकारी गलत होती है तो फिर आपका पासपोर्ट आवेदन कैंसिल हो सकता है. 


कोई भी जानकारी न छिपाएं 


पासपोर्ट बनवाने के दौरान आपको किसी भी प्रकार की कोई जानकारी छिपानी नहीं चाहिए. फिर चाहे वह शादी को लेकर हो या फिर अन्य किसी बात को लेकर. अगर आप पर किसी बात को लेकर कभी कोई मुकदमा दायर हुआ है और आप उसमें बरी हो गए हैं.


तो इस बारे में भी आपको  जानकारी भरनी चाहिए. क्योंकि पुलिस जब बैकग्राउंड वेरीफिकेशन करती है. तब हर बात को चेक करती है. आपके द्वारा बताई गई कोई भी गलत जानकारी या छुपाई गई कोई भी जानकारी आपके पासपोर्ट आवेदन को तुरंत कैंसिल करवा सकती है. 


यह भी पढ़ें: तत्काल टिकट तो सुना होगा, लेकिन क्या प्रीमियम तत्काल के बारे में जानते हैं आप?