आमतौर पर आपके अकाउंट में किसी के द्वारा पैसा आ जाए तो आपको खुशी होती है. लेकिन जवाब के अकाउंट में किसी अनजान है व्यक्ति द्वारा पैसे आ जाएं तो क्या आपको वह पैसे इस्तेमाल करने चाहिए या फिर आपको पैसे इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए. क्योंकि आमतौर पर जब कोई गलती से आपके एकाउंट में पैसे भेज दें. तो इस पर आप खुश होते हैं कि आपको फ्री में पैसे मिल गए. लेकिन जब आपके साथ ऐसा होता हैे तो आपको सबसे पहले ये काम करने चाहिए. 


अकाउंट में आ जाएं पैसे तो क्या करें?


अगर आपकी अकाउंट में किसी के द्वारा गलती से पैसे भेज दिया जाए तो सबसे पहले  गलती की रिपोर्ट करने के लिए जितनी जल्दी हो सके आप अपने बैंक से संपर्क करें. फिर इसके बाद एकाउंट में जो पैसे और रिफरेंस नंबर, तारीख और जो पैसें आए हैं. वो सभी डीटेल्स बैंक दें दे.  क्योंकि बैंको के पास ऐसी घटनाओं की जांच करने के लिए उपयुक्त प्रणाली होती है.  उनके पास इस इसके लिए पूरी व्यवस्था के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल हैं. जिनसे वो इसकी सही से जांच कर सकते हैं.  बैंक पैसा कहां से आया इसकी इंटरनल जांच बड़ी ही आसानी से कर सकती है. भले ही बैंक इसके बारे में आपको जानकारी देने में समय लगाए लेेकिन आपको फिर भी बैंक की प्रकिया पूरी होने के लिए इंतजार करना चाहिए ताकि आपको सही समाधान मिल सके. 


क्या हो सकते हैं परिमाम


सबसे पहले एक जिस व्यक्ति की अकाउंट में पैसा आया है वह उसे पैसे का इस्तेमाल न करें. क्योंकि अगर वह इस्तेमाल करता है तो बाद में उसे यह पैसे चुकाने पड़ सकते हैं .तो बेहतर यही है कि पहले वह पैसे को अपने अकाउंट में रहने दो उसका इस्तेमाल न करें. क्योंकि अगर आप पैसा इस्तेमाल कर लेते हैं तो आपको दिक्कत हो सकती है. क्योंकि जब आपके अकाउंट में पैसे किसी गलत व्यक्ति द्वारा ट्रांसफर कर दिए जाते हैं और अगर आप उसे पैसे को वापस नहीं करते हैं तो आपका अकाउंट फ्रीज कर दिया सकता है. 


यह भी पढ़ें : कैसे मिलता है धनलक्ष्मी योजना का फायदा, किन-किन राज्यों में अब भी लागू है यह स्कीम?