Washing Machine Using Tips: एक समय तक कपड़े धोने के लिए हाथों का ही इस्तेमाल किया जाता था. लेकिन अब तकनीक के विकास के बाद लगभग हर घर में वाशिंग मशीन आ चुकी है. पहले जहां कपड़े धोने में वक्त लगता था और मेहनत लगती थी. आप वाशिंग मशीन के इस्तेमाल से मेहनत भी कम हो गई है और लोगों का वक्त भी बच जाता है. मार्केट में अलग-अलग तरह की वाशिंग मशीन उपलब्ध है.
जिनमें कुछ ऑटोमेटिक तो कुछ सेमी ऑटोमेटिक मशीनें हैं. जो अलग-अलग लोड कैपेसिटी की होती हैं. तो इनके फीचर्स भी अलग-अलग होते हैं. वाशिंग मशीन के इस्तेमाल को लेकर कई बार लोगों के मन में सवाल आता है कि एक बार में वाशिंग मशीन में कितने कपड़े धो सकते हैं 8, 10 या फिर 12. चलिए बताते हैं क्या है वाशिंग मशीन में एक बार कपड़े धोने का सही नंबर.
कितने कपड़े धो सकते हैं एक बार में?
किसी भी चीज को आप कितना इस्तेमाल कर सकते हैं. यह बात उस चीज की कैपेसिटी पर निर्भर करती है. आप वाशिंग मशीन में एक बार में कितने कपड़े धो सकते हैं. यह बात भी वाशिंग मशीन की कैपेसिटी पर निर्भर करती है. यानी आपकी मशीन कितने लोड कैपेसिटी वाली है. उस हिसाब से ही आप उसमें कपड़े धो सकते हैं.
अगर आप 6 किग्रा की कैपेसिटी वाली मशीन में कपड़े धोते हैं. तो आप 8-10 हल्के कपड़े धो सकते हैं. जिनमें शर्ट्स, टीशर्ट्स जैसे कपड़े शामिल होते हैं. वहीं अगर आपकी मशीन 9 किलोग्राम से ज्यादा की है. तो फिर आप 14 से 16 कपड़े जिनमें कुछ भारी कपड़े शामिल हो वह भी धो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: डीएल-आरसी हो या पॉल्यूशन सर्टिफिकेट, यह ऐप कर देगा आपकी हर मुश्किल आसान
इन बातों का भी रखें ध्यान
जब आप वाशिंग मशीन में कपड़े धो रहे होते हैं. तो कभी भी उसे ऊपर तक न भरें. हमेशा उसका तीन चौथाई हिस्सा ही भरें. कपड़े डालते वक्त आप हाथ से चेक कर सकते हैं. उसमें जगह है या नहीं अगर जगह नहीं है तो कपड़े निकाल दें. कभी भी कपड़े बिल्कुल ठूंस कर ना भरे.
यह भी पढ़ें: आपके खाते में आयेगी किसान योजना की अगली किस्त या नहीं? ऐसे करें चेक
ऐसे में कपड़े अच्छे से धुल भी नहीं पाते है. अगर आप कैपेसिटी से ज्यादा कपड़े डाल देते हैं. तो फिर मशीन पर लोड बढ़ता है और मशीन जल्दी खराब भी हो सकती है. तो उसके साथ ही आपके कपड़े भी अच्छे से नहीं धुल पाते हैं. इसलिए इन बातों का खास ध्यान रखें.
यह भी पढ़ें: यूपी में पढ़ाई से लेकर शादी तक में सरकार देती है पैसा, इन योजनाओं का जरूर उठाएं लाभ