UP Government Schemes: केंद्र सरकार देश के लोगों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती है. सरकार की योजनाओं का लाभ देश के अलग-अलग लोगों को मिलता है. केन्द्र सरकार के अलावा देश के अलग-अलग राज्यों की राज्य सरकारें भी अपने-अपने राज्य के नागरिकों के लिए तरह-तरह की योजनाएं चलाती हैं.
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से अपने प्रदेश के नागरिकों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं. जिनमें पढ़ाई से लेकर शादी तक में आर्थिक अनुदान दिया जाता है. कौन-कौन से हैं. उत्तर प्रदेश सरकार की यह योजनाएं और कैसे लिया जा सकता है इनका लाभ.
पढ़ाई के लिए स्कीम
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से बच्चों की पढ़ाई के लिए भी योजनाए चलाई जाती हैं. यूपी सरकार की ओर से 9वीं क्लास से लेकर 12वीं तक के लिए स्कॉलरशिप स्कीम चलाई जाती है. इस स्कीम के तहत आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को सरकार की ओर से मदद दी जाती है.
स्कॉलरशिप स्कीम के ऑफिशियल पोर्टल https://scholarship.up.gov.in/ पर जाकर इसमें आवेदन किया जा सकता है. आपको बता दें हाल ही में यूपी सरकार ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायकों के बच्चों के लिए भी अलग से अनुदान योजना शुरू की है जिसमें 9वीं से 12वीं क्लास तक में पढ़ने वाले बच्चों को 3000 रुपये का अनुदान दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: अमरनाथ यात्रा पर निकलने से पहले बैग में रख लें ये जरूरी चीजें, रोज आएंगीं काम
कॉम्पिटेटिव एक्जाम की फ्री में तैयारी
उत्तर प्रदेश में रहने वाला अगर कोई नागरिक कॉम्पिटेटिव एक्जाम की तैयारी करना चाहता है. तो उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से यूपीएससी, जेईई, नीट, एसएससी जैसी इन सभी कॉम्पिटेटिव एक्जाम के लिए फ्री में कोचिंग दिलवाई जाएगी. सरकार ने इसके लिए अभ्युदय योजना शुरू की है. इस योजना के जरिए छात्रों को आधुनिक तरीके से शिक्षित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: केस लड़ने के लिए नहीं हैं पैसे तो परेशान होने की जरूरत नहीं, ऐसे मिलता है मुफ्त वकील
शादी में सहायता के लिए योजना
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से आने वाली बेटियों को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी में आर्थिक सहायता दी जाती है. साल 2017 में शुरू की गई इस योजना के में उत्तर प्रदेश सरकार 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता करती है. जिन परिवारों की पारिवारिक आय 3 लाख रुपये तक है. उन परिवार की बेटियों को इस योजना के तहत लाभ दिया जाता है.
यह भी पढ़ें: बस एक बार रीचार्ज करने से पूरे साल के लिए फास्टैग होगा फ्री, जानें क्या है ये नई सुविधा