दिवाली और छठ जैसे बड़े त्योहार अब बस कुछ ही दिनों की दूरी पर हैं. देशभर में लाखों लोग जो नौकरी या पढ़ाई के सिलसिले में अपने घरों से दूर रहते हैं. इन त्योहारों पर वापस लौटने की तैयारी कर रहे होते हैं. इनमें ज्यादातर लोगों की पहली पसंद ट्रेन का सफर ही होती है. क्योंकि ट्रेन का सफर काफी किफायती और सुविधाजनक माना जाता है. लेकिन दिक्कत तब होती है जब इतनी भीड़ में टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है.
कई लोग महीनों पहले से रिजर्वेशन करा लेते हैं. फिर भी त्योहारों के करीब आते-आते हालात ऐसे हो जाते हैं कि वेटिंग लिस्ट लगातार बढ़ती चली जाती है. ट्रेन के हर क्लास में सीटों के लिए मारामारी दिखती है. ऐसे में बहुत से लोग यह सोचते रह जाते हैं कि आखिर टिकट कन्फर्म कैसे हो. चलिए आपको बताते हैं कैसे आप दिवाली और छठ के लिए कंफर्म टिकट बुक कर सकते हैं.
ऐसे करें टिकट बुक
अगर आपको त्योहार पर घर जाना है तो सबसे पहले यह कोशिश करें कि टिकट समय रहते बुक कर लें. त्योहार सीजन में आखिरी वक्त तक इंतजार करना नुकसानदेह साबित होता है. क्योंकि तब तक ज्यादातर ट्रेनें फुल हो चुकी होती हैं. बेहतर होगा कि IRCTC की वेबसाइट या रेल कनेक्ट ऐप से रिजर्वेशन जल्दी कर लिया जाए.
यह भी पढ़ें: इस योजना में किसानों को मिलेंगे 36 हजार रुपये, जानें कैसे करना होगा आवेदन
रेलवे की ओर से आपको एडवांस में 60 दिन पहले टिकट बुक करने का मौका दिया जाता है. आप कन्फर्म टिकट ऐप या थर्ड-पार्टी प्लेटफॉर्म का सहारा लें. यह प्लेटफॉर्म्स आपको बताते हैं कि किस ट्रेन में सीट मिलने की संभावना ज्यादा है. कई बार डायवर्टेड या स्पेशल ट्रेनों में भी सीटें मिल जाती हैं.
तत्काल का करें इस्तेमाल
अगर त्योहारों में सामान्य सीटें नहीं मिल रही हैं. तो आपके पास तत्काल बुकिंग का ऑप्शन बचा रहता है. इसमें पहले से ही हर ट्रेन में कुछ सीटें रिजर्व रहती है. जिन्हें समय पर बुक किया जा सकता है. इसके लिए जरूरी है कि आप टिकट खोलते ही जल्दी से जल्दी बुकिंग करें. क्योंकि जल्दी बुकिंग करने वाले यात्री को कन्फर्म सीट मिलने की संभावना ज्यादा रहती है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो से करते हैं सफर तो जान लीजिए जरुरी बात, अब इतना ज्यादा देना होगा किराया
तो इसके साथ ही आप प्रीमियम तत्काल का ऑप्शन भी आजमा सकते हैं. जो थोड़ी ज्यादा कीमत पर सीट कन्फर्म कराने में मदद करता है. तत्काल और प्रीमियम तत्काल दोनों ही तरीके त्योहारों के सीजन में बेहद कारगर साबित होते हैं और घर लौटने की चिंता को काफी हद तक कम कर देते हैं.
यह भी पढ़ें: एक साल में कितनी बार करवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड पर फ्री इलाज, जान लें क्या है लिमिट?