UP Government Schemes : उत्तर प्रदेश सिर्फ आबादी के मामले में ही आगे नहीं है, योजनाओं के मामले में भी पूरे देश में टॉप पर है. राज्य में कई ऐसी स्कीमें चल रही हैं जो लोगों की जिंदगी में असली बदलाव ला रही हैं, वो भी बिना कोई झंझट, बिना कोई भारी भरकम खर्चा. अगर आप यूपी में रहते हैं और इन स्कीमों के बारे में नहीं जानते, तो यकीन मानिए, आप बहुत कुछ मिस कर रहे हैं. इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी जिंदगी बेहतर बना सकते हैं. तो चलिए जानते हैं यूपी की वो योजनाएं जो लोगों को बना रही हैं स्मार्ट, सेफ और सपोर्टेड...

Continues below advertisement

1. मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण/शहरी)

ये योजना गरीब परिवार जिनके पास पक्का घर नहीं है, उनके लिए है. इसमें सरकार घर बनाने के लिए सीधा पैसा देती है. इससे जिनके पास खुद का घर नहीं है, उनका सपना भी हकीकत बन रहा है.

Continues below advertisement

2. मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना

बेटियों के जन्म से लेकर पढ़ाई तक का खर्चा उठाने के लिए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना चलाई जा रही है. बच्चियों को हर स्टेज पर सरकार फाइनेंशियल हेल्प देती है.  स्कूल, कॉलेज, शादी तक में मदद करती है. इससे सरकार बता रही है कि बेटी बोझ नहीं, भविष्य है.

3. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN)

छोटे और सीमांत किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है. इसमें केंद्र सरकार की ओर से हर साल 6000 रुपए सीधे खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं, वो भी बिना लाइन लगाए. यूपी के किसानों को भी इसका लाभ मिलता है.

4. स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना

युवाओं को जॉब स्किल्स देने के लिए यूपी सरकार स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना चलाती है. इसमें फ्री ट्रेनिंग, स्किल डेवेलपमेंट और इंटरव्यू की तैयारी कराई जाती है, जिससे नौकरी मिलना आसान हो जाता है.

5. मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना

खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपके लिए भी यूपी सरकार योजना चलाती है, जिसका नाम मुख्यमंत्री स्वरोजगार है. इसमें लोन, ट्रेनिंग और बिजनेस सेटअप में सीधी मदद की जाती है, जिससे लोग नौकरी ढूंढने वाले नहीं, नौकरी देने वाले बनें.

6. मुख्यमंत्री आरोग्य योजना

आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए चलाई जाने वाली इस योजना में 5 लाख तक की मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है. इसमें एक भी पैसा खर्च नहीं होता है. इससे काफी मदद मिलती है और अस्पताल का खर्चा बचता है.

7. एक जनपद एक उत्पाद (ODOP) योजना

यूपी सरकार छोटे उद्योग, हस्तशिल्प और लोकल बिजनेस के लिए ODOP योजना चलाती है. इसमें एक्सपोर्ट, ट्रेनिंग और मार्केटिंग में मदद मिलती है, जिससे लोकल प्रोडक्ट को ग्लोबल पहचान मिलती है.

8. मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना

यूपी के युवाओं को IAS, PCS, NEET, JEE जैसी परीक्षाओं के लिए फ्री कोचिंग देने की इस योजना का मकसद आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट्स की मदद करना है. इससे बड़े शहर की कोचिंग का सपना गांव में भी पूरा हो रहा है.

9. डिजिटलाइजेशन स्कीम्स 

यूपी में शिकायत दर्ज करना, जाति/निवास/आय प्रमाण पत्र बनवाना सब ऑनलाइन, घर बैठे हो रहा है. इसके लिए  डिजिटलाइजेशन स्कीम्स (CM Dashboard, Jansunwai, UP e-District) चल रही हैं.

यह भी पढ़ें: भारत की मिसाइलों को क्यों नहीं रोक पाया पाकिस्तान? सामने आई पड़ोसी मुल्क की कमजोरी