UP Prepaid Meter: क्या आपने कभी सोचा है कि जैसे मोबाइल रिचार्ज करते हैं. वैसे ही बिजली का भी रिचार्ज किया जा सके. उत्तर प्रदेश में अब ऐसा ही हो रहा है. उत्तर प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं के लिए नई व्यवस्था आ चुकी है. जो पुराने तरीके के बिजली बिलिंग सिस्टम को पूरी तरह बदल सकती है. अगर आप हर महीने के बढ़ते बिल और मीटर की उलझनों से परेशान हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है.

इस बदलाव के साथ न सिर्फ उपभोक्ताओं को अपनी बिजली बिल पर ज़्यादा कंट्रोल मिलेगा. बल्कि बिजली बिलिंग के सिस्टम में ट्रांसपेरेंसी और स्मार्टनेस भी आएगी. क्या है ये प्रीपेड रिचार्ज सुविधा.  और क्या होगा इस बिजली मीटर प्रीपेड रिचार्ज सुविधा से फायदा? चलिए आपको बताते हैं पूरी जानकारी. 

क्या होता है प्रीपेड बिजली मीटर?

सामान्य तौर पर लोगों के घरों में नार्मल मीटर लगे होते हैं. जहां लोगों को बिजली का इस्तेमाल करने के बाद बिजली का बिल चुकाना होता है. लेकिन कई बार लोग ज्यादा बिजली खपत कर देते हैं. जिससे उनका बिजली बिल ज्यादा आता है.

 

यह भी पढ़ें: क्या सोना खरीदने पर फ्री इंश्योरेंस भी देते हैं ज्वैलर्स, जानें क्या है यह स्कीम और कैसे मिलता है इसका फायदा?

लेकिन वहीं अगर प्रीपेड बिजली मीटर की बात की जाए तो यह मोबाइल रिचार्ज या फिर डीटीएच की तरह काम करता है. यानी जितना आपके मीटर में बैलेंस होगा. उतना ही आप इस्तेमाल कर पाएंगे. इसमें बिजली बिल में गड़बड़ी होने के चांस नहीं रहता है. यह पूरी तरह से ट्रांसपेरेंट होता है. 

यह भी पढ़ें: सिर्फ 593 रुपये महीने में लखपति बना देगी SBI की यह स्कीम, जानें कैसे कर सकते हैं इनवेस्ट?

क्या होते हैं इसके फायदे?

प्रीपेड बिजली मीटर सिस्टम का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को काफी फायदा भी होता है.  प्रीपेड बिजली मीटर पर यूजर्स का पूरा कंट्रोल होता है. यानी जितना रिचार्ज किया जायेगा. उतनी ही बिजली इस्तेमाल की जाएगी.न उससे ज्यादा और न ही उससे कम. आपकी बिजली खपत ज्यादा नहीं हो पाएगी. 

क्योंकि अगर ज्यादा बिजली इस्तेमाल हुई. तो रिचार्ज खत्म हो जाएगा. आपको समझ आ जाएगा कि आपने उस महीने ज्यादा बिजली इस्तेमाल कर ली है. इसके अलावा आप  प्रीपेड बिजली मीटर को ऐप या वेबसाइट से रिचार्ज करने की सुविधा मिलती है. इसके अलावा आप अपने घर की बिजली खपत रियल टाइम में ट्रेक भी कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: एसी की तरह कूलर की भी होती है रेटिंग! ऐसे अपना बिजली बिल बचा सकते हैं आप