UP Widow Pension Scheme: भारत सरकार की ओर से देश के लोगों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई जाती है. सरकार की अलग-अलग योजनाओं का लाभ देश के अलग-अलग लोगों को दिया जाता है. केन्द्र सरकार के अलावा देश के अलग-अलग राज्यों की सरकारें भी अपने राज्य के नागरिकों के लिए अलग तरह की योजनाएं चलाती है. इनमें अलग-अलग तबकों के लोग शामिल रहते हैं.
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश की विधवा महिलाओं को पेंशन दी जाती है. सरकार इसके लिए निराश्रित महिला पेंशन योजना चलाती है. हाल ही में सरकार की ओर से इस योजना में लाभ ले रहीं महिलाओं को एक काम करवाना जरूरी कर दिया है. 25 मई तक महिलाओंको यह काम करवाना जरूरी होगा. जिन महिलाओं ने नहीं करवाया यह काम उन्हें नहीं मिलेगा पेंशन का लाभ. चलिए बताते हैं पूरी खबर.
सभी लाभार्थियों के लिए सत्यापन जरूरी
उत्तर प्रदेश में विधवा महिलाओं के लिए निराश्रित महिला पेंशन योजना चलाई जाती है. अब सरकरा की ओर से इस योजना में लाभ ले रही सभी महिलाओं का सत्यापन किया जाएगा. निर्देशों के मुताबिक योजना के सभी पेंशनर्स की पात्रता की जांच की जाएगी. तो इसके साथ ही अगर उनमें किसी ऐसे लाभार्थी का नाम दर्ज है.
यह भी पढे़ं: दिल्ली के राशन कार्ड धारकों की जिंदगी में कब आएगी मिठास? चार महीने से नहीं मिली है चीनी
जो अब नहीं रहा है तो उसका भी पता लगाना होगा. सत्यापन की इस प्रक्रिया से योजना में मृतकों और अपात्रों का पता लगाया जाएगा और इसके बाद इनकी पेंशन बंद की जाएगी. जो लोग वाकई में लाभ लेने के पात्र है. उन्हें लगातार लाभ मिलता रहेगा.
यह भी पढे़ं: पैन कार्ड खो जाए तो कैसे बनता है दोबारा, जानें कितनी देनी होती है फीस
25 मई तक का दिया गया है समय
सरकार की ओर से काम के लिए एक समय सीमा भी निर्धारित कर दी गई है. मिली जानकारी के मुताबिक सत्यापन की पूरी प्रक्रिया को कंप्लीट करने के लिए महिलाओं को 25 मई तक का समय दिया गया है. सरकार की ओर से इसके लिए आधार वेरीफिकेशन प्रोसेस शुरू की गई है. सभी लाभार्थियों को इस प्रोसेस के तहत गुजरना होगा. बता दें यूपी में कुल 34 लाख से ज्यादा महिलाओं को फिलहाल सरकार की ओर से हर महीने एक हजार रुपये की पेंशन का लाभ दिया जा रहा है. लेकिन अगर 25 मई सत्यापन का काम नहीं हुआ तो फिर पेंशन बंद हो जाएगी.
यह भी पढे़ं: इस योजना में मिलती है गरीबों को पेंशन, महीने में जमा करने होते हैं सिर्फ इतने रुपये