Free Sugar On Ration Card: भारत सरकार देश के लोगों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाती है. सरकार की इन योजनाओं का लाभ देश के अलग-अलग को लाभ देती है. देश में आज भी बहुत से ऐसे लोग मौजूद है. जो दो वक्त का खाना तक नहीं खा सकते हैं. ऐसे लोगों को भारत सरकार की देश की ओर से नेशनल फूड सिक्योरिटी के तहत फ्री राशन दिया जाता है. इसके लिए राशन कार्ड की जरूरत होती है.

देश के सभी राज्यों में सरकार इस योजना के जरिए फ्री राशन और कम कीमत पर राशन देती है. लेकिन कई बार लोगों को इसमें सभी चीजें नहीं मिल पाती. दिल्ली के राशन कार्ड धारकों को फिलहाल 4 महीनों से राशन कार्ड पर फ्री चीनी का लाभ नहीं मिला है. चलिए आपको बताते हैं कब मिल सकती है दिल्ली वासियों को राशन कार्ड पर फ्री चीनी. 

दिल्ली में कब मिलेगी फ्री चीनी?

दिल्ली के राशन कार्ड धारकों को अंत्योदय अन्न योजना के तहत राशन कार्ड पर एक किलोग्राम चीनी मुफ्त दी जाती है. लेकिन जनवरी 2025 से दिल्ली के राशन कार्ड धारकों को मुफ्त दी जाने वाली चीनी की लाभ नहीं मिल पाया है. इसके पीछे वजह बताई गई है कि वितरण केन्द्रों तक चीनी नहीं पहुंच पाई है. इस वजह से बहुत से राशन कार्ड धारकों को फ्री चीनी नहीं मिली है. 

 

यह भी पढ़ें: पैन कार्ड खो जाए तो कैसे बनता है दोबारा, जानें कितनी देनी होती है फीस

अब दिल्ली के बहुत से राशन कार्ड धारकों लोगों के मन में सवाल आ रहा है कि आखिर कब उन्हें कब से फ्री चीनी मिलेगी. तो बता दें फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं सामने आई है. आप इशके बार में अपनी राशन वितरण की दुकान पर जाकर पता कर सकते हैं.  

यह भी पढ़ें: जीबी रोड में पड़ गई पुलिस की रेड तो क्या गिरफ्तार हो सकते हैं आप? जान लीजिए जवाब

ई केवाईसी करवाना जरूरी है

सरकार की ओर से सभी राशन कार्ड धारकों को ई-केवाईसी करवाने के लिए हिदायत जारी कर दी गई है. सभी राशन कार्ड धारकों ई-केवाईसी करवानी जरूरी है. बिना इसके आपको राशन कार्ड पर फ्री राशन की सुविधा का लाभ नहीं मिल पाता है. दिल्ली के राशन कार्ड धारकों को भी ई-केवाईसी करवाना जरूरी है. नहीं तो उन्हें भी इस सुविधा का लाभ नहीं मिल पाएगा. इसके लिए 30 अप्रैल आखिरी तारीख तय की गई है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में बिना टिकट या कार्ड के यात्रा करने वाली महिलाएं सावधान, लग सकता है मोटा जुर्माना