Unemployed Youth: देश में युवाओं, किसानों और महिलाओं के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं. कुछ योजनाएं केंद्र सरकार की होती हैं तो कुछ राज्य सरकारों की तरफ से लागू की जाती हैं. भारत में पिछले कुछ सालों में बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा बनकर उभरा है, इस चुनौती से निपटने के लिए सरकारें अपने-अपने स्तर पर काम करती हैं और कोशिश रहती है कि युवा खुद आत्मनिर्भर बनकर अपना ही स्टार्टअप खोलें. बेरोजगार युवाओं के लिए एक ऐसी ही योजना उत्तर प्रदेश में भी चलाई जा रही है, जिसके बारे में आज हम आपको बता रहे हैं. 


क्या है यूपी सरकार की योजना?
शिक्षित और बेरोजगार युवाओं की संख्या लगातार बढ़ने के चलते उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना का मकसद शिक्षित युवाओं को रोजगार के लिए प्रेरित करना है. इस योजना के तहत युवाओं को अपना स्टार्टअप या बिजनेस खोलने का मौका दिया जा रहा है. इसमें युवाओं को 25 लाख रुपये तक का लोन सरकार की तरफ से दिलाया जा रहा है. इस लोन पर सरकार 25 परसेंट की सब्सिडी देती है. इस योजना के तहत सरकार उद्योग क्षेत्र के लिए 25 लाख रुपये और सर्विस क्षेत्र में 10 लाख रुपये का लोन देती है. 


कैसे करें आवेदन?
उत्तर प्रदेश सरकार की इस योजना का फायदा लेने के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड, राशन कार्ड, इनकम सर्टिफिकेट और बैंक अकाउंट की डीटेल होनी चाहिए. उत्तर प्रदेश सरकार की उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय की ऑफिशियल साइट https://diupmsme.upsdc.gov.in/ पर जाकर युवा इस योजना का लाभ ले सकते हैं. यहां पर हेल्पलाइन नंबर भी दिए जाएंगे, किसी भी तरह की समस्या आने पर आप मदद ले सकते हैं. हालांकि इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि आप योजना के पात्र हों और सभी दस्तावेज आपके पास मौजूद हों. इसके बाद ही आपको इस योजना का फायदा मिल पाएगा.


ये भी पढ़ें - गैस सिलेंडर फटने पर कितना मिलता है मुआवजा? इतने लाख का होता है बीमा