Train Ticket Booking Rules: भारतीय रेलवे दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल व्यवस्था है. भारत में रोज कई करोड़ लोग ट्रेन से सफर करते हैं. हर भारतीय के लिए ट्रेन उनकी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुकी है. खासकर लंबी दूरी की यात्राओं के लिए इसका सफर काफी सुविधा भरा होता है. लेकिन टिकट बुकिंग को लेकर अक्सर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. रेलवे की ओर से टिकट बुकिंग को लेकर कहीं नियम तय किए गए हैं.

Continues below advertisement

जो सभी यात्रियों को मानने होते हैं. रेलवे की ओर से हाल ही में कुछ नए नियम तय किए गए हैं. जिनमें ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए अब आधार कार्ड को जरूरी कर दिया गया है.  1 अक्टूबर से यह नियम लागू हो जाएंगे. जान लीजिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग के अलावा काउंटर से टिकट बुकिंग पर इसका क्या असर पड़ेगा. 

ऑनलाइन बुकिंग में आधार जरूरी

भारतीय रेलवे की ओर से 1 जुलाई से तत्काल ट्रेन बुकिंग को लेकर नियम बदल दिए गए थे. जिनमें सिर्फ आधार प्रमाणीकरण उपयोगकर्ताओं को ही तत्काल टिकट बुक करने की परमिशन दी गई थी. तो वहीं अब 1 अक्टूबर से सामान्य टिकट बुकिंग करने वालों को भी आधार की जरूरत पड़ेगी. टिकटों की बुकिंग शुरू होने के शुरुआती 15 मिनट तक के लिए सिर्फ आधार प्रमाणीकरण यूजर्स ही टिकट बुक कर सकेंगे. 

Continues below advertisement

यह भी पढ़े: डीजल-पेट्रोल कार जितने होंगे इलेक्ट्रिक व्हीकल के रेट, जानें अभी कितना आता है अंतर

यानी सुबह 8 बजे से 8:15 तक ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए आधार जरूरी होगा. यानी कि जिन लोगों के आईआरसीटीसी एकाउंट्स में आधार ऑथेंटिकेशन पूरा हुआ होगा. वह लोग ही सुबह 8 बजे से 8:15 तक टिकट बुक कर पाएंगे.  

यह भी पढ़े: अब एक्सप्रेस ट्रेन में भी सीट पर मिलेगा खाना, जाने कैसे कर पाएंगे ऑर्डर

क्या रेलवे काउंटर पर भी आधार जरूरी? 

रेलवे के नए नियमों के तहत ऑनलाइन टिकट बुकिंग में यात्रियों को आधार कार्ड का इस्तेमाल मैंडेटरी होगा. अब ऐसे में बुकिंग करने वाले लोगों के मन में भी यह सवाल आ रहा है. क्या काउंटर से बुकिंग करने के लिए आधार जरूरी होगा. तो आपको बता दे रेलवे की ओर से फिलहाल किसी तरह का पहचान पत्र दिखाना मैंडेटरी नहीं किया गया है यानी काउंटर से बुकिंग के लिए आपको आधार नहीं दिखाना होगा और ना ही किसी और तरह का आईडी कार्ड. फिलहाल आप पहले की तरह ही बुकिंग कर पाएंगे. 

यह भी पढ़े: सालाना 20 लाख टर्नओवर का है बिजनेस तो मिलेगा सूर्य घर योजना का फायदा? जान लें क्या हैं नियम