Trains Cancelled List: ट्रेन का सफर बहुत सुविधा भरा होता है. और यही वजह है कि देश में ज्यादातर लोग ट्रेन से जाना पसंद करते हैं. भारत में और दोनों में गर्मियों का मौसम है और गर्मियों की छुट्टी में बहुत से लोग घूमने का प्लान बनाते हैं. जिनमें से बहुत सारे लोग ट्रेन से जाने का प्लान बनाते हैं.
अगर आपका भी प्लान ट्रेन से कहीं जाने का है. तो सफर से पहले यह जानकारी जरूर पढ़ लें. भारतीय रेलवे ने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. देश के अलग-अलग ज़ोन में रेलवे के अलग-अलग कामों के चलते कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
जून में कैंसिल की गई ट्रेनें
अगर आप जून में ट्रेन से सफर की तैयारी कर रहे हैं तो एक जरूरी काम जरूर कर लें अपनी ट्रेन का स्टेटस पहले ही चेक कर लें. क्योंकि कई बार रेलवे अचानक ट्रेनों को रद्द कर देता है, जिससे यात्रियों को अंतिम समय में परेशानी उठानी पड़ती है. हालांकि कई मामलों में रेलवे पहले से ही रद्द ट्रेनों की जानकारी जारी कर देता है. जून महीने में भी रेलवे ने ऐसा ही कदम उठाया है.
यह भी पढ़ें: मकान खरीदने जा रहे हैं तो जरूर रखें इन बातों का ध्यान, वरना नहीं मिलेगी जमीन और लुट जाएगा सारा पैसा
रेलवे की जानकारी के मुताबिक मेंटेनेंस कार्य की वजह से 24 जून तक कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. जिसमें कई लोकल और पैसेंजर ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित हुआ है. खासतौर पर झारखंड होकर जाने वाले यात्रियों को इससे दिक्कत हो सकती है. इसलिए यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की जानकारी जरूर जांच लें.
- ट्रेन नंबर 58027 खड़गपुर-टाटानगर पैसेंजर 19 जून से 23 जून क कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 58028 टाटानगर-खड़गपुर पैसेंजर 20 जून से 24 जून क कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 68023/68024 झारग्राम-पुरुलिया-झारग्राम मेमू 16 जून से 24 जून क कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 68123/68124 खड़गपुर-टाटानगर-खड़गपुर मेमू 20 जून से 24 जून तक कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 68011 खड़गपुर-टाटानगर मेमू 16 जून से 24 जून तक कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 68014 टाटानगर-खड़गपुर मेमू 16 जून से 24 जून तक कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 12021/12022 हावड़ा-बारबिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस 20 जून, 21 जून, 23 जून और 24 जून को कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 18019/18020 झारग्राम-धनबाद-झारग्राम एक्सप्रेस 22-24 जून तक कैंसिल रहेगी.
यह भी पढ़ें: सिलेंडर फटने के बाद कैसे कर सकते हैं 40 लाख रुपये का क्लेम? जान लीजिए प्रोसेस
इन ट्रेनों के रूट किए गए चेंज
- ट्रेन नंबर 15630 सिलघाट टाउन-ताम्बरम एक्सप्रेस 20 जून तक वाया जॉयचंदी पहाड़-आद्रा-मिदनापुर-हिजली रूट डायवर्ट किया गया.
- ट्रेन नंबर 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस वाया सिनी-कांड्रा-चांडिल-आद्रा-मिदनापुर-खड़गपुर 20 जून और 23 जून को रूट डायवर्ट किया गया.
- ट्रेन नंबर 22892 रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस वाया कोटशिला-राजबेरा-जमुनियाटांड-आद्रा-मिदनापुर-खड़गपुर 21 जून तक रूट डायवर्ट किया गया.
- ट्रेन नंबर 15930 न्यू तिनसुकिया-ताम्बरम एक्सप्रेस वाया जॉयचंदी पहाड़-आद्रा-मिदनापुर-हिजली 23 जून तक रूट डायवर्ट किया गया.
यह भी पढ़ें:AADHAAR सेंटर जाने की झंझट होगी खत्म, अब घर बैठे अपडेट कर सकते हैं हर चीज