UP News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक बार फिर बड़ा बुलडोजर एक्शन देखने को मिला है. जिले के बहजोई कस्बे के इस्लाम नगर चौराहे पर प्रशासन ने मंगलवार को अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया और आगरा-मुरादाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित एक मंदिर और 10 दुकानों सहित अवैध निर्माण को बुलडोजर चलाकर हटा दिया. एक प्रशासनिक अधिकारी ने यह जानकारी दी. 

Continues below advertisement

अधिकारी के मुताबिक, मंदिर की मूर्तियों को दूसरे मंदिर में सम्मान के साथ स्थानांतरित किया गया है. चंदौसी के उपजिलाधिकारी (SDM) विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार अभियान चलाया गया.

अधिकारी ने कहा, "मुख्यमंत्री और प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाया जाना चाहिए और जमीन को सार्वजनिक उपयोग में लाया जाना चाहिए. इस्लाम नगर चौराहा यह एक महत्वपूर्ण स्थान है. पहले भी कई नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया गया. आज कार्रवाई की गई." अभियान में स्थायी और अस्थायी संरचनाओं सहित लगभग 10 दुकानों को हटाया गया.

Continues below advertisement

मंदिर में रखी मूर्तियों को दूसरी मंदिर में कराया शिफ्टमंदिर के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "हाईवे के किनारे एक छोटा मंदिर और उससे सटा हुआ एक कमरा बनाया गया था. स्थानीय निवासियों के साथ दो साल तक विचार-विमर्श के बाद, इसे दूसरी जगह ले जाने का फैसला किया गया. आज, ढांचे को हटा दिया गया और भगवान की मूर्ति को पूरे सम्मान के साथ क्षमायाचना करते हुए उन्हें दूसरी जगह स्थानांतरित करा नये मंदिर में स्थान दे दिया गया है."

प्रशासन ने कहा कि अभियान में साफ की गई जमीन का इस्तेमाल सरकारी योजनाओं के अनुसार सार्वजनिक उद्देश्यों के लिए किया जाएगा. आपको बता दें कि, इससे पहले भी संभल के आलम सराय गांव में सरकारी जमीन पर करीब 15 साल पहले अवैध रूप से कब्रिस्तान बनाकर कब्जा कर लिया गया था, जिस पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराया गया.

ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने जनगणना पर उठाए सवाल तो भड़के जगदंबिका पाल, बीजेपी सांसद बोले- सिर्फ गुमराह करने के लिए...