दिल्ली एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिसका असर अब यमुना नदी के जलस्तर पर साफ नजर आ रहा है. पानी का स्तर तेजी से बढ़ने के कारण स्थिति चिंताजनक हो गई है और प्रशासन को एहतियातन कई कदम उठाने पड़े हैं. खासकर पुराना यमुना पुल और उसके आसपास के इलाकों में सुरक्षा कारणों से यातायात को रोक दिया गया है.
इस वजह से न सिर्फ आम लोगों की आवाजाही प्रभावित हुई है बल्कि रेल सेवाओं पर भी इसका असर दिखाई दे रहा है. दिल्ली होकर गुजरने वाली कई ट्रेन है कैंसिल कर दी गई है तो वहीं कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए. और आप भी इस मौसम में कहीं सफर पर जाने वाले हैं तो पहले पढ़ लें यह खबर.
बारिश के चलते इतनी ट्रेनें कैंसिल
दिल्ली एनसीआर में हो रही लगातार बारिश से यमुना का जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है. इसी वजह से पुराने दिल्ली यमुना ब्रिज संख्या 249 पर ट्रैफिक पूरी तरह से रोक दिया गया है. इसका सीधा असर रेल सेवाओं पर पड़ा है. रेलवे ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों को प्रभावित किया है. जानकारी के मुताबिक कुल 54 ट्रेनें पूरी तरह से कैंसिल कर दी गई हैं.
यह भी पढ़ें: बड़े बेटे के नाम बाप ने खरीदा घर, अब छोटे को करना चाहता है ट्रांसफर, क्या इसके लिए भी है नियम?
तो वहीं 43 ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है. ताकि और ज्यादा यात्रियों को परेशानी न हो. इसके अलावा 20 ट्रेनों को उनके शुरुआती स्टेशन के बजाय आगे से चलाया और 21 ट्रेनों को उनके आखिरी स्टेशन तक पहुंचने से पहले ही रोक दिया जाएगा. यात्रियों को सलाह है कि सफर से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस चेक जरूर कर लें.
उत्तर रेलवे ने कैंसिल की इतनी ट्रेनें
देश में बारिश ने कहर बरपा रखा है. दिल्ली से लेकर देहरादून तक और मनाली से लेकर शिमला तक हालात बिगड़े हुए हैं. इसका असर रेलवे पर भी पड़ा है. उत्तर रेलवे ने 30 सितंबर तक जम्मू और कटरा स्टेशनों से आने-जाने वाली 68 ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला लिया है. हालांकि इनमें से 24 ट्रेनों को फिर से चलाने की तैयारी है.
यह भी पढ़ें: इस राज्य की महिलाओं के खाते में भेजे गए 2500 रुपये, आपके खाते में आए या नहीं ऐसे करें चेक
अधिकारियों के मुताबिक पठानकोट-जम्मू मंडल में कई जगह ट्रैक के टूटने की वजह से पिछले आठ दिनों से रेल सेवाएं ठप है. 26 अगस्त से जम्मू क्षेत्र में लगातार बारिश और बाढ़ के हालात बने हुए हैं. इसने सड़क और रेल सेवाओं को बुरी तरह प्रभावित किया है. स्थिति सामान्य होने में फिलहाल कुछ समय और लग सकता है.
यह भी पढ़ें: यूपी में अब संविदा कर्मचारियों को भी मिलेगी पेंशन, जानिए नौकरी के बाद हर महीने आएंगे कितने रुपये?