Train Cancelled Details: भारत के कुछ राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. सूरज की तपती गर्मी के साथ ही हीट वेव में भी लोगों को परेशान कर रखा है. आम आदमी के लिए इस दौरान घरों से बाहर कहीं जाना भी काफी मुश्किल काम बन गया है. अब इसी बीच ट्रेन से यात्रा करने वाले लोगों के लिए भी समस्या खड़ी हो गई है.


वेस्टर्न रेलवे ने अगले दो दिनों के लिए मुंबई के बहुत से रूट्स के लिए ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. अगर आप भी इन रूट्स पर चलने की सोच रहे थे तो आपके लिए खबर काम की है. मुंबई के किन रूट्स के लिए कितनी ट्रेनों को किया गया है कैंसिल चलिए जानते हैं. 


वेस्टर्न रेलवे ने बताई वजह


वेस्टर्न रेलवे ने ट्रेनों के कैंसिल होने को लेकर जानकारी देते हुए यह बताया है कि 'पश्चिम रेलवे के विरार-वैतरणा सेक्शन के बीच पुल संख्या 90 पर स्टील गर्डर को‌ पीएससी स्लैब द्वारा बदलने हेतु ब्लॉक लिया जाएंगा. यह ब्लॉक 24/25 मई, 2024 की मध्यरात्रि को 22.50 बजे से 04.50 बजे तक रहेगा. जिसके चलते कुछ ट्रेनों को निरस्‍त, आंशिक रूप से निरस्‍त, रिशेड्यूल और रेगुलेट किया जाएगा.' चलिए आपको बताते हैं ट्रेनों को किया गया है कैंसिल और कौन सी ट्रेनें हुई हैं आंशिक रूप से कैंसिल. तो किन ट्रेनों के किया जाएगा रेगुलेट. 


कैंसिल और आंशिक रूप से कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट


ट्रेन नंबर 93035 विरार-दहानू रोड लोकल 24 मई, 2024 को कैंसिल है.


ट्रेन नंबर 93038 दहानू रोड-विरार लोकल 24 मई, 2024 को कैंसिल है. 


ट्रेन नंबर 19426 नंदुरबार-बोरीवली एक्सप्रेस बोईसर में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और बोईसर एवं बोरीवली स्टेशनों के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त की गई है.


ट्रेन नंबर 09090 संजान-विरार मेमू को दहानू रोड पर शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा तथा दहानू रोड और विरार स्टेशनों के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त की गई है.


ट्रेन नंबर 09089 विरार-संजान मेमू विरार और वानगांव स्टेशन के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी तथा वानगांव और संजान के बीच चलेगी.


ट्रेन नंबर 09180 सूरत-विरार पैसेंजर दहानू रोड पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा दहानू रोड और विरार स्टेशनों के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त की गई है.


ट्रेन नंबर 19101 विरार-भरूच पैसेंजर विरार और दहानू रोड स्टेशन के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी तथा दहानू रोड और भरूच स्टेशनों के बीच चलेगी.


एक घंटे से कम रेगुलेट होंगी यह ट्रेनें


ट्रेन नंबर 93002 दहानू रोड-चर्चगेट लोकल ट्रेन25 मई को 50 मिनट रेगुलेट होगी.


ट्रेन नंबर 93004 दहानू रोड-चर्चगेट लोकल ट्रेन 25 मई को 50 मिनट रेगुलेट होगी.


ट्रेन नंबर 09284 दहानू रोड-पनवेल लोकल ट्रेन 25 मई को 50 मिनट रेगुलेट होगी.


एक घंटा से दो घंटे रेगुलेट होगी यह ट्रेनें 


ट्रेन नंबर 12952 नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल राजधानी एक्सप्रेस 01 घंटा रेगुलेट होगी. 


ट्रेन नंबर 14707 बीकानेर-दादर रणकपुर एक्सप्रेस 01 घंटा रेगुलेट होगी. 


ट्रेन नंबर 12218 चंडीगढ़-कोचुवेली केरल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 01 घंटा रेगुलेट होगी.


ट्रेन नंबर 20944 भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस 01 घंटा रेगुलेट होगी.


ट्रेन नंबर 12268 हापा-मुंबई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस 01 घंटा रेगुलेट होगी.


ट्रेन नंबर 12972 भावनगर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्‍ट एक्सप्रेस 01 घंटा रेगुलेट होगी.


ट्रेन नंबर 12962 इंदौर-मुंबई सेंट्रल अवंतिका एक्सप्रेस 24 मई को  01 घंटा 40 मिनट रेगुलेट होगी.


ट्रेन नंबर 12956 जयपुर-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस 24 मई को  01 घंटा 15 मिनट रेगुलेट होगी.


ट्रेन नंबर 09084 दहानू रोड-बोरीवली मेमू स्पेशल 25 मई को 01 घंटा 10 मिनट रेगुलेट होगी.


यह ट्रेनें 2 से लेकर 2.30 घंटे रेगुलेट होंगी


ट्रेन नंबर 22928 अहमदाबाद-बांद्रा टर्मिनस लोक शक्ति एक्सप्रेस 24 मई को 02 घंटा 30 मिनट रेगुलेट होगी.


ट्रेन नंबर 19218 वेरावल-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 24 मई को 02 घंटा 30 मिनट रेगुलेट होगी.


ट्रेन नंबर 12928 एकता नगर-दादर एक्सप्रेस 24 मई को  02 घंटा 30 मिनट रेगुलेट होगी.


ट्रेन नंबर 22944 इंदौर-दौंड एक्सप्रेस 24 मई को  02 घंटा 30 मिनट रेगुलेट होगी.


ट्रेन नंबर 14701 श्री गंगानगर-बांद्रा टर्मिनस अमरापुरा अरावली एक्सप्रेस23 मई को  02 घंटा 15 मिनट रेगुलेट होगी.


ट्रेन नंबर 12902 अहमदाबाद-दादर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 24 मई को  02 घंटा 15 मिनट रेगुलेट होगी.


यह ट्रेनें 3 घंटे रेगुलेट होंगी


ट्रेन नंबर 12297 अहमदाबाद-पुणे दुरंतो 24 मई को  03 घंटा रेगुलेट होगी.


ट्रेन नंबर 12228 इंदौर-मुंबई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस 01 घंटा रेगुलेट होगी. 


ट्रेन नंबर 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस 23 मई को 3 घंटा 05 मिनट रेगुलेट होगी. 


ट्रेन नंबर 22946 ओखा-मुंबई सेंट्रल सौराष्ट्र मेल 24 मई को 03 घंटा रेगुलेट होगी. 


ट्रेन नंबर 12978 अजमेर-एर्नाकुलम मरुसागर एक्सप्रेस 24 मई को 03 घंटा रेगुलेट होगी. 


यह भी पढ़ें: DMRC Rules: दिल्ली मेट्रो के अंदर कुछ भी लिखने पर कितना लगता है जुर्माना? जान लें ये नियम