Train Cancelled: ट्रेन से जाने वाले यात्रियों के लिए आए दिन कई बुरी खबरें आ रही है. रेलवे की ओर से अलग-अलग कारणों के चलते कई रूटों की ट्रेनें कैंसिल कीं गई हैं. जिस वजह से ट्रेन से जाने वाले मुसाफिरों के लिए परेशानियां खड़ी हो गईं है. फरवरी में भी रेलवे ने कई डिवीजनों से होकर जाने वाली ट्रेनें कैंसिल कीं हैं. तो वहीं मार्च में भी माहौल कुछ ऐसा ही है. रेलवे ने 8 मार्च से लेकर 23 मार्च तक के लिए कई ट्रेनें कैंसिल कीं हैं. अगर आप भी इस दौरान कहीं ट्रेन से जाने की प्लानिंग कर चुके हैं. या फिर कर रहे हैं तो फिर पहले पढ़ लीजिए यह खबर. नहीं तो होगी मुश्किल. 

इस वजह से कैंसिल हुईं ट्रेनें

भारत में रोजाना ट्रेनों के जरिए करोड़ों लोग सफर करते हैं. रेलवे इन यात्रियों के लिए कई हजार ट्रेनें चलाता है. लेकिन कई बार इन ट्रेनों का संचालन रोकना पड़ जाता है. हाल ही में रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक प्री-इंटरलॉकिंग, इंटरलॉकिंग के अलावा यार्ड मॉडलिंग के कामों के चलते हावड़ा-दिल्ली रूट की कई ट्रेनें कैंसिल की गई हैं. तो वहीं कुछ ट्रेनों को री-शेड्यूल किया गया है. सफर से पहले देख लें इन ट्रेनों की लिस्ट.

यह भी पढ़ें: विंडो टिकट के मुकाबले कितना महंगा होता है ट्रेन का ऑनलाइन टिकट? जानें क्यों होता इनमें अंतर

  • ट्रेन नंबर 20971 उदयपुर-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस 08 मार्च के लिए कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 18033-18034 हावड़ा-घाटशिला-हावड़ा मेमू 09 मार्च के लिए कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 20972 शालीमार-उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 09 मार्च के लिए कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 18615 हावड़ा-हटिया क्रिया योग एक्सप्रेस 09 मार्च और 22 मार्च के लिए कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 18006 जगदलपुर-हावड़ा संबलेश्वरी एक्सप्रेस 08 मार्च 2025 के लिए कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 18011-18012 हावड़ा-चक्रधरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस 08 और 22 मार्च 2025 के लिए कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 18616 हटिया-हावड़ा क्रिया योग एक्सप्रेस 08 और 21 मार्च के लिए कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 18005 हावड़ा-जगदलपुर संबलेश्वरी एक्सप्रेस 09 मार्च के लिए कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस 21 मार्च के लिए कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 22862 कंटाबाजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस 22 मार्च के लिए कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 22861 हावड़ा-कंटाबाजी इस्पात एक्सप्रेस 23 मार्च के लिए कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस : 22 मार्च के लिए कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 12021-12022 हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस 22-23 मार्च के लिए कैंसिल.

यह भी पढ़ें: ब्लॉक राशन कार्ड बहाल कराया तो मिलेगा डबल राशन! इस राज्य की सरकार ने दिया बड़ा तोहफा

इन ट्रेनों को किया गया री-शेड्यूल

  • ट्रेन नंबर 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस : 21 मार्च को चार घंटे री-शेड्यूल की गई.
  • ट्रेन नंबर 12101 ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस : 21 मार्च को चार घंटे री-शेड्यूल की गई.
  • ट्रेन नंबर 12809 हावड़ा मुंबई मेल : 21 मार्च को 2.30 घंटे री-शेड्यूल की गई.
  • ट्रेन नंबर 18616 हटिया-हावड़ा क्रिया योग एक्सप्रेस : 22 मार्च को दो घंटे री-शेड्यूल की गई.
  • ट्रेन नंबर 18006 जगदलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस : 22 मार्च को तीन घंटे री-शेड्यूल की गई.

यह भी पढ़ें: 49 दिन बाद बंद हो रही 7.5 पर्सेंट ब्याज देने वाली धाकड़ स्कीम, महिलाओं को होगा तगड़ा नुकसान