Train Cancelled: भारतीय रेलवे का नेटवर्क काफी बड़ा है और रेलवे लगातार इस नेटवर्क को और बढ़ाता जा रहा है. इसके लिए रेलवे भारत के अलग-अलग रेल मंडल पर नई-नई रेल लाइन जोड़ रहा है. इस काम के लिए रेलवे को ट्रेनों के संचालक को रोकना पड़ता है.
इसमें कई ट्रेन कैंसिल होती हैं. तो कई ट्रेनों के रूट बदले जाते हैं. सितंबर के महीने में भी रेलवे ने इस काम के चलते 15 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल किया है. अगर आप भी अगले कुछ दिनों में ट्रेन से जाने वाले हैं. तो पहले एक बार कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें. नहीं तो आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है.
15 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल
भारत में रेलवे में रोजाना करोड़ों लोग सफर करते हैं. जिनके लिए रेलवे हजारों ट्रेन चलाती है. लेकिन पिछले कुछ अरसे से रेलवे से सफर करने वाले मुसाफिरों के लिए भारतीय रेलवे ने मुश्किल खड़ी कर दी हैं. रेलवे ने कई ट्रेनों को अलग-अलग वजहों से कैंसिल किया है. जिससे यात्रियों को अच्छी खासी परेशानी हुई है.
जबलपुर रेल मंडल के सतना रेलवे स्टेशन पर नई लाइन जोड़ने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है. जिस वजह से अगले कुछ दिनों के लिए रेलवे ने कई ट्रेन को कैंसिल किया है. अगर आपका भी है सितंबर के महीने में ट्रेन से जाने की प्लान. तो पहले देख लें कैंसलि ट्रेनों की लिस्ट.
यह भी पढ़ें: आयकर रिटर्न भरने वालों के क्यों निरस्त हो रहे राशन कार्ड, जानें इस मुश्किल से बचने का तरीका
इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल
ट्रेन नंबर 11651 जबलपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस- 19 सितंबर से 27 सितंबर तक कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 11652 सिंगरौली-जबलपुर एक्सप्रेस- 19 सितंबर से 28 सितंबर तक कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 03225 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल - 19 सितंबर को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 03226 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल- 22 सितंबरको कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 05293 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद स्पेशल - 24 सितंबर को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 05294 सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर स्पेशल - 19 सितंबर और 26 सितंबर को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 07022 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल - 20 सितंबर को कैंसिल रहेगी.
यह भी पढ़ें: एफडी पर कौन-सा बैंक देता है ज्यादा ब्याज, एचडीएफसी बैंक या एसबीआई?
ट्रेन नंबर 07647 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल - 21 सितंबर को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 07648 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल - 23 सितंबर को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 09025 वलसाड-दानापुर स्पेशल- 23 सितंबर को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 09026 दानापुर-वलसाड स्पेशल- 24 सितंबर को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 09033 उधना-बरौनी स्पेशल - 23 सितंबर और 25 सितंबर को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 09034 बरौनी-उधना स्पेशल - 25 सितंबर और 27 सितंबर को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 09046 पटना-उधना स्पेशल - 21 सितंबर को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 09063 वापी-दानापुर स्पेशल - 24 सितंबर को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 09064 दानापुर-भेस्तान स्पेशल - 22 सितंबर, 23 सितंबर और 26 सितंबर को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 03417 मालदा टाउन-उधना स्पेशल - 22 सितंबर को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 03418 उधना-मालदा टाउन स्पेशल - 24 सितंबर को कैंसिल रहेगी.
यह भी पढ़ें: जनरल कोच में बिना टिकट चढ़ने पर कम से कम कितना जुर्माना, टीटी ज्यादा पैसे मांगे तो क्या करें?