एफडी पर कौन-सा बैंक देता है ज्यादा ब्याज, एचडीएफसी बैंक या एसबीआई?
इनमें अलग-अलग लोग अलग अलग- जगहों पर पैसे निवेश करते हैं. जहां उन्हें अच्छा रिर्टर्न मिलता है. अब लोगों के पास कई विक्लप मौजूद है.
निवेश के लिए एफडी में इन्वेस्ट करना एक अच्छा तरीका माना जाता है. और आज भी बहुत से लोग बैंक में एफडी करवाते हैं.
एफडी में आपको अच्छा खासा ब्याज मिलता है. इसमें आपका पैसा भी सेफ रहता है. इसलिए ज्यादातर लोग पैसों को एफडी में लगाते हैं.
एफडी पर मिलने वाला ब्याज आपकी एफडी की अवधि और बैंक इंटरेस्ट रेट पर डिपेंड करता है. कई लोग जानना चाहते हैं कि भारत में एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज कौन सा बैंक देता है. एचडीएफसी या फिर एसबीआई.
एचडीएफसी की बात की जाए तो उसमें अधिकतम आपको 7.5% तक का ब्याज मिलता है. वहीं 1 साल तक के लिए आपको 6.5% का ब्याज मिलता है, 3 साल तक की अवधि के लिए आपको 7% का ब्याज मिलता है. तो वहीं 5 साल की अवधि के लिए भी आपको 7% का ब्याज मिलता है.
एसबीआई में आपको एफडी पर अधिकतम 7.6% तक का ब्याज मिलता है. अगर आप 6 महीने के लिए करते हैं. तो आपको 6.5% तक का ब्याज मिलता है, 1 साल के लिए 6.80% तक का ब्याज मिलता है. तो वहीं 5 साल के लिए आपको 7.1% का ब्याज मिलता है.