Modified Tyre Challan: अक्सर आपने सड़कों पर ऐसी गाड़ियां जरूर देखी होंगी, जिन्हें पूरी तरह से मोडिफाई कर दिया जाता है. अक्सर लोग अपनी कार को अलग दिखाने के लिए इसमें कई तरह के मोडिफिकेशन करते हैं. सबसे ज्यादा मोडिफाई होने वाली चीजों में साइलेंसर और टायर होते हैं. यानी कंपनी से आने वाले टायरों को हटाकर उससे कई ज्यादा मोटे और चौड़े टायर गाड़ी पर लगा दिए जाते हैं. कई लोगों को ऐसे टायरों का शौक होता है. यही वजह है कि ये टायर कार से बाहर निकले हुए नजर आते हैं. अब अगर आप या आपका कोई दोस्त भी यही कर रहा है तो उसे आज ही सावधान कर दीजिए. क्योंकि ऐसा करना उसे भारी पड़ सकता है. 


नहीं बदल सकते हैं टायर
दरअसल कार में कई ऐसी चीजें होंती हैं, जिन्हें आप मोडिफाई नहीं करवा सकते हैं. इसमें कार के टायर भी शामिल हैं, आप भले ही दूसरी कंपनी के टायर लगवा सकते हैं. लेकिन जिस कार में जितने साइज के टायर लगते हैं, उससे ज्यादा साइज के लगाने पर आपको जुर्माना देना पड़ सकता है. 


पांच हजार रुपये का जुर्माना
अगर कोई अपनी कार या जीप में बड़े टायर लगाता है तो ट्रैफिक पुलिस उसका चालान कर सकती है. ऐसा करने पर पांच हजार रुपये तक का चालान हो सकता है, साथ ही 6 महीने तक की सजा भी हो सकती है. अगर आपने कार में बाकी चीजों में भी बदलाव किया है तो जुर्माना बढ़ सकता है. आप इंजन, हॉर्न और साइलेंसर भी नहीं बदल सकते हैं. यानी ये सब तय मानक में होने चाहिए. गाड़ी के इंटीरियर में आप बदलाव कर सकते हैं. जैसे अपनी पसंद की सीट, म्यूजिक सिस्टम, लाइटिंग और बाकी चीजें आप लगवा सकते हैं.


बाइक पर भी यही नियम लागू होते हैं. अगर बाइक पर तेज हॉर्न, हूटर, चौड़े टायर या फिर तेज आवाज करने वाला एग्जॉस्ट लगाया है तो आपको हजारों रुपये का चालान भरना पड़ सकता है. अगर कोई इन नियमों का उल्लंघन करता है तो आप उसकी तस्वीर खींचकर ट्रैफिक पुलिस के पास भेज सकते हैं. यानी कुल मिलाकर कार या बाइक में हीरोपंती दिखाने के चक्कर में आपको हजारों रुपये का फटका लग सकता है. 


ये भी पढ़ें - बैंक के लॉकर में चोरी होने या आग लगने पर कितना मिलता है मुआवजा? ये है नियम