सड़क पर गाड़ी लेकर चलने के कई नियम होते हैं, हर देश में ट्रैफिक के अलग रूल होते हैं जिनका सभी को पालन करना होता है. भारत में भी ट्रैफिक रूल तोड़ने पर चालान किया जाता है और कई मामलों में लाइसेंस और गाड़ी तक जब्त हो जाती है. पिछले कुछ सालों में टेक्नोलॉजी की मदद से ट्रैफिक तोड़ने वालों को पकड़ने में खूब मदद मिली है, जो लोग पुलिस की गैरमौजूदगी में सभी ट्रैफिक नियमों को हवा में उड़ाते हैं, उनकी पहचान कैमरों के मदद से हो रही है. हर साल रेड लाइट और सड़कों पर लगे कैमरों से लाखों चालान होते हैं. अब टेक्नोलॉजी एक कदम और आगे बढ़ने वाली है और कैमरों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस किया जा रहा है. जिससे किसी के भी बच निकलने का मौका लगभग ना के बराबर होगा. 


कैमरे कैसे करते हैं चालान?
साल 2022 के आंकड़े बताते हैं कि दिल्ली में 60 लाख चालान किए गए थे, जिनमें से ज्यादातर कैमरों की मदद से हुए. प्रतिदिन करीब 16 हजार लोगों ने ट्रैफिक रूल तोड़े. दिल्ली और एनसीआर में लगभग सभी सड़कों पर अब कैमरे लगाए गए हैं, कई रेड लाइट पर भी हाई रेज्योल्यूशन कैमरे लगे हैं. जब कोई भी ट्रैफिक रूल तोड़ता है तो ये कैमरे उसकी तस्वीर लेते हैं और इसे सीधे कंट्रोल रूम भेजा जाता है. कंट्रोल रूम में बैठे कर्मचारी इसके बाद ट्रैफिक रूल तोड़ने वाले को चालान जारी करते हैं. यही वजह है कि रेड लाइट तोड़ने या बिना हेलमेट चलने के कुछ घंटे बाद आपको चालान का मैसेज मिल जाता है.


AI के बाद क्या होंगे बदलाव?
दिल्ली में जल्द सड़कों पर लगे कैमरे AI से लैस होंगे, लेकिन इससे पहले बेंगलुरु और केरल में पहले से ही कैमरों में ये तकनीक काम कर रही है. आने वाले कुछ ही महीनों में ये एआई से लैस कैमरे दिल्ली की सड़कों पर लग जाएंगे. सबसे खास बात ये है कि ऐसे एक कैमरे से 19 तरह के चालान काटे जा सकते हैं. यानी किसी भी तरह के ट्रैफिक उल्लंघन पर आपको जुर्माना देना ही होगा. अगर आपने एक बार ट्रैफिक रूल तोड़ा तो आपकी गाड़ी की पूरी जानकारी निकाली जाएगी, कंट्रोल रूम को ये भी बताया जाएगा कि आपका पॉल्यूशन या इंश्योरेंस हुआ है या फिर नहीं. अगर आपने ऐसा नहीं किया है तो इस पर भी आपका चालान हो सकता है. 


नहीं होगी ओवर स्पीडिंग
कुल मिलाकर आपको नियमों का उल्लंघन काफी भारी पड़ने वाला है. अब इस AI कैमरे की एक और खास बात आपको बताते हैं. आप किसी भी हाल में ओवर स्पीडिंग से नहीं बच सकते हैं. पहले आप कैमरे को देखते ही अपनी स्पीड कम कर लेते थे और इसके बाद फिर से हवा से बातें करते थे, लेकिन AI आपकी ये चालाकी भी पकड़ लेगा. दो प्वाइंट्स के बीच की आपकी एवरेज स्पीड निकाली जाएगी और अगर आपने तय रफ्तार से ज्यादा तेज गाड़ी चलाई हो तो आपका चालान हो जाएगा.



ये भी पढ़ें - PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना में कौन से किसानों को मिलता है पैसा, क्या है आय की सीमा?