Kashmir Helpline: 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगांव में एक खौफनाक आतंकी हमले को अंजाम दिया गया. इस आतंकी हमले में 26 लोगों की जान जा चुकी है. तो वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. आतंकियों की ओर से यह हमला कश्मीर घूमने गए टूरिस्ट पर किया गया था. इस हमले के बाद सभी टूरिस्ट अपनी यात्रा बीच में छोड़कर वापस अपने-अपने घर जा रहे हैं.
अगर आपका भी कोई पहचान का व्यक्ति या कोई परिजन या कोई दोस्त कश्मीर में फंसा है. या आप खुद कश्मीर में फंस गए हैं. तो आप वहां मौजूद पुलिस और वहां मौजूद आर्मी से मदद मांग सकते हैं. क्या करना होगा आपको इसके लिए, चलिए आपको बताते हैं पूरी प्रक्रिया.
इन नंबर्स के जरिए मांगे मदद
जम्मू कश्मीर के पहल गांव में हुए आतंकी हमले के बाद अनंतनाग पुलिस की ओर से लोगों के लिए इमरजेंसी हेल्प नंबर जारी कर दिए गए हैं. अगर कोई भी टूरिस्ट वहां फंस गया है. और उसे इमरजेंसी सहायता चाहिए. तो वह अनंतनाग पुलिस कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर्स 9596777669, 01932225870 पर कॉल करके मदद मांग सकता है. इसके अलावा व्हाट्सएप के जरिए इस 9419051940 पर मैसेज करके मदद मांगी जा सकती है.
यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले की वजह से क्या बंद हो जाएगा करतारपुर साहिब का रूट? जानें इससे जुड़ा हर अपडेट
इसके अलावा श्रीनगर कंट्रोल रूम की ओर से भी हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं. इमरजेंसी कंट्रोल रूम श्रीनगर से कांटेक्ट करने के लिए आप इन नंबर्स 0194-2457543, 0194-2483651 पर काॅल कर सकते हैं. श्रीनगर के एडीसी आदिल फ़रीद को आप उनके नंबर 7006058623 पर काॅल करके सूचना दे सकते हैं या मदद मांग सकते हैं.
यह भी पढ़ें: आतंकी हमले में मौत के बाद क्या मिलता है इंश्योरेंस? जान लीजिए क्या हैं नियम
सोशल मीडिया का कर सकते हैं इस्तेमाल
अगर आप कश्मीर में फंस गए हैं. और वहां से निकलना चाहते हैं. तो आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. आप इंडियन आर्मी या जम्मू कश्मीर पुलिस को टैग करके अपनी स्थिति के बारे में बता सकते हैं. इसके अलावा आप जम्मू कश्मीर सीएम ऑफिस को टैग कर सकते हैं. या आप गृह मंत्रालय के ऑफिशियल एक्स हैंडल को टैग कर सकते हैं. आप आर्मी के रीजनल हेडक्वार्टर के ऑफिशियल हैंडल को टैग करके भी अपनी समस्या के बारे में जानकारी दे सकते हैं. आर्मी या फिर पुलिस की ओर से आपको रेस्क्यू किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: एसी 16 पर चलाने के बजाय 24 पर चलाएं तो कितना कम होगा बिजली बिल? ये रहा जवाब