Onlin Pan Card Update: भारत में बैंकिंग से जुड़े सभी कामों के लिए पैन कार्ड का होना बेहद जरूरी होता है. पैन कार्ड ITR भरने के भी काम आता है. इसीलिए सब लोग पैन कार्ड बनवा कर रखते हैं. कब इसकी जरूरत पड़ जाए. लेकिन कई बार यह होता है कि पैन कार्ड में कुछ गलत जानकारी दर्ज हो जाती है. 


जैसे कि कई बार लोगों की डेट ऑफ बर्थ गलत दर्ज हो जाती है. ऐसे में अगर आप किसी काम के लिए पैन कार्ड को लगाते हैं तो फिर उसे अमान्य करार दे दिया जाएगा. क्योंकि उसमें आपकी डेट ऑफ बर्थ गलत होगी. पैन कार्ड में डेट ऑफ बर्थ आप घर बैठे भी सही कर सकते हैं. कैसे चलिए जानते हैं.  


इस तरह घर बैठे करें अपडेट


अगर आपके पैन कार्ड में आपकी जन्मतिथि यानी डेट ऑफ बर्थ गलत दर्ज हो गई है. तो फिर आप उसे घर बैठे ही अपडेट कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको पैन कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट /www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर जाना होगा. इसके बाद आपको चेंज और करेक्शन के सेक्शन में जाना होगा. इसके बाद आपको रिप्रिंट पन कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ना होगा.


इसके बाद आप पैन कार्ड में अपनी कोई भी जानकारी अपडेट कर सकते हैं. जैसे मेल आईडी फोन नंबर और डेट ऑफ बर्थ. डेट ऑफ बर्थ बदलने के लिए आपसे कुछ सर्पोटिंग डॉक्युमेंट्स मांगे जाएंगे. जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट. इनमें से कोई भी दस्तावेज अपलोड करना होगा और उसके बाद पेमेंट कंप्लीट करना होगा. जो आप यूपीआई या फिर क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए दे सकते हैं. 


कितनी लगती है फीस?


पैन कार्ड अपडेट करने के लिए आपसे अपडेशन फीस ली जाती है. जो 96 रुपये होती है. ऑनलाइन फीस देने के बाद आप अपना ट्रांजैक्शन नंबर नोट जरूर कर लें. इसके बाद आपके सामने फार्म आएगा उसमें जो जानकारी मांगी उसे भर दें. इसके बाद उसे फॉर्म को प्रिंट करें. और उसे NSDL e-Gov ऑफिस के पते डाक के जरिए भेज दें. 


यह भी पढ़ें: ऑटो वाला मीटर से चलने से कर रहा है इनकार तो यहां करें शिकायत, होगी कार्रवाई