Complaint Against Auto Driver:  भारत में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा काफी अच्छी है. महानगरों में खासकर किसी को एक जगह से कहीं दूसरी जगह जाना हो. तो बड़ी ही आसानी से मेट्रो या बस की सेवा मिल जाती है. लेकिन अक्सर बस और मेट्रो आपको जहां जाना होता है. उस रूट में पहुंचने के लिए देर लगाती है. ऐसे में लोग ऑटो या टैक्सी बुक करके चले जाते हैं. 


जिससे वह समय पर जहां जाना होता है. वहां पहुंच जाते हैं. लेकिन कई बार ऑटो चालक यात्रियों के कहने के बावजूद भी बिना मीटर के उन्हें बिठाकर ले जाते हैं. ऐसे में उनसे वह ज्यादा किराया भी वसूलते हैं. आपके साथ भी इस तरह की घटना होती है तो फिर आप ऑटो ड्राइवर की शिकायत कर सकते हैं. 


मीटर से ना चले ऑटो तो करें शिकायत 


दिल्ली एनसीआर में बहुत से लोग ऑटो से सफर करते हैं. अक्सर लोगों द्वारा ऑटो वालों को लेकर इस तरह की शिकायत सामने आई है कि ऑटो वाले यात्रियों को बिना मीटर का इस्तेमाल किए ही बिठाकर ले गए हैं. अगर मीटर चलता है तो उस पर यात्री को दिखता है कि उसकी राइड का कितना किराया हो गया है.


मीटर नहीं चलेगा तो उसे यह पता नहीं चल पाएगा और जब उसकी राइड खत्म होगी तो ऑटो वाला उससे मनमाना किराया वसूल लेगा. अगर आप ऑटो से जा रहे हैं और आपके साथ कोई ऑटो चालक इस प्रकार की हरकत करता है तो फिर आप उसकी शिकायत कर सकते हैं. नहीं तो फिर आपको अधिक पैसे देने पड़ जाएंगे 


इस तरह करें शिकायत


अगर आपके कहने के बावजूद भी ऑटो चालक आपको बिना मीटर के ले जा रहा है. तो फिर ऐसे ऑटो चालकों की आप कंप्लेंट दर्ज कर सकते हैं. आप आरटीओ दफ्तर में उसे ऑटो चालक की शिकायत कर सकते हैं. वहां जाकर आप विभाग में मामले की पूरी जानकारी देकर ऑटो का नंबर भी बताना होता है.


इसलिए जब कोई ऑटो चालक ऐसे मनमानी करे तो आप उसके ऑटो का नंबर जरूर नोट कर ले. ताकि आपको शिकायत करने में आसानी हो सके. इसके बाद आरटीओ विभाग ऐसे ऑटो चालकों पर कार्रवाई करता है. 


यह भी पढ़ें: आधार में एक साथ दो चीजों के करेक्शन की कितनी लगती है फीस?