Cancer Patients Treatment: कैंसर आज भी दुनिया में एक काफी खतरनाक बीमारी है. आज भी जिसका पूरी तरह से इलाज मुमकिन नहीं हो पाया है. कैंसर के इलाज में लोगों के लाखों और करोड़ों रुपए खर्च हो जाते हैं. लेकिन कई मौकों पर जान तब भी नहीं बच पाती. कैंसर छोटे बच्चों से लेकर बड़ी उम्र के लोगों तक किसी को भी हो सकता है. कुछ परिवार तो उसके खर्च का भार उठा सकते हैं. तो वहीं कई लोग ऐसे भी होते हैं जो कैंसर के इलाज का खर्चा नहीं उठा पाते. ऐसे लोगों को सरकार सहायता देती है. तो साथ ही बहुत से एनजीओ भी ऐसे कैंसर रोगियों की मदद के लिए देश में चल रहे हैं. अगर आपकी फैमिली में या जान पहचान में कोई कैंसर से पीड़ित है तो उसे भी आर्थिक मदद मिल सकती है. किस तरह आइए जानते हैं. 


सरकार देती है आर्थिक मदद


कैंसर न सिर्फ एक खतरनाक बीमारी है बल्कि इसका इलाज ही बहुत महंगा होता है. इसलिए  सामान्य लोग इसका इलाज नहीं करवा पाते. कैंसर के इलाज में सरकार भी रोगियों को आर्थिक सहायता प्रदान करवाती है. भारतीय सरकार काे स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने इसके लिए योजनाएं चला रखी हैं.  अगर आपके परिवार में या जान पहचान में कोई कैंसर से पीड़ित है. तो आप उन्हें भी इन योजनाओं के बारे में बता सकते हैं. इसके लिए केंद्र सरकार की आरोग्य श्री योजना संचालित है.


जिसके तहत कैंसर पेशेंट को आवेदन फॉर्म भरकर जमा करना होता है. उसमें इलाज और टेस्ट के बारे में अस्पताल के बारे में और बीमारी से जुड़ी बाकी जानकारी लिखकर बतानी होती है. इस योजना के तहत सर्जरी के लिए 5 लाख और कीमोथेरेपी रेडियोथेरेपी जैसी सुविधाओं के लिए 10 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता दी जाती है. 


बच्चों के लिए नई पॉलिसी बनाने की मांग


छोटे बच्चों को अगर कैंसर हो जाए तो फिर उनका जीवन काफी कठिन हो जाता है. इससे उनकी पढ़ाई भी प्रभावित होती है. हाल ही में बिहार के सुशांत को दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. सुशांत आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आते हैं. ऐसे में उनके इलाज के लिए काफी मुश्किल हो रही है. फिलहाल उनका परिवार दिल्ली के NGO CanKids Kids Can नेशनल सोसायटी फॉर चेंज फॉर चाइल्डहुड कैंसर इन इंडिया की देख रेख में हैं.


एनजीओ और भी कई कैंसर पीड़ित बच्चों की मदद कर रहा है. इसमें और बेहतरी के लिए एनजीओ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बच्चों के लिए कंप्रिहेंसिव चाइल्डहुड कैंसर पॉलिसी बनाने की मांग करते हुए लेटर लिखा है. जिससे गरीब बच्चों को कैंसर के इलाज के लिए अपने घरों से दूर नहीं आना पड़ेगा उन्हें वही इलाज की सुविधा मिल जाएगी. 


यह भी पढ़ें: Senior Citizen Savings Scheme: सीनियर सिटिजंस के लिए बड़े काम की है ये सरकारी सेविंग स्कीम, इतना मिलता है ब्याज