Free Coaching Schemes: भारत सरकार की ओर से देश के करोड़ों लोगों के लिए कई योजनाएं चलाई जाती है. सरकार की इन योजनाओं का लाभ देश के करोड़ों लोगों को मिलता है. इनमें अलग-अलग लोगों की जरूरतों के हिसाब योजनाएँ लाईं जाती है.
केंद्र के अलावा देश के अलग-अलग राज्यों की सरकारें भी कई अलग योजनाओं को लेकर आती है. कई राज्य सरकारें अपने राज्य के छात्रों के लिए फ्री कोचिंग योजनाएँ चलाती है. इन योजनाओं का फ़ायदा किन-किन छात्रों को मिलता है लाभ. चलिए आपको बताते हैं इस बारे में पूरी जानकारी.
केरल सरकार की फ्री कोचिंग स्कीम
केरल देश का सबसे साक्षर राज्य है. देश में सबसे कम असाक्षरता केरल में है. इस बात से ही यह साफ़ होता है कि केरल सरकार पढ़ाई को लेके कितनी सजग है. केरल सरकार ने साल 2001 में केरल इंफ्रास्ट्रक्चर एंड टेक्नोलॉजी फॉर एजुकेशन (KITE) योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत सरकारी स्कूलों के 8 लाख से ज्यादा छात्रों को ग्रेजुएशन प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए मदद दी जाती है.
राजस्थान सरकार की फ्री कोचिंग योजना
राजस्थान सरकार की ओर से भी प्रदेश के छात्रों के लिए नई योजना शुरू की गई. इसका नाम है मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना.इस योजना तहत अलग-अलग परीक्षाओं और सरकारी नौकरियों की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है. वह भी बिल्कुल फ्री.पहले इस योजना में आवेदन करने की समयसीमा पहले 1 से 10 फरवरी 2025 तय की गई थी. जिसे बाद में 15 फरवरी, 2025 तक बढ़ा दिया गया. इस योजना में लाभ लेने के लिए SSO के ऑफिसियल पोर्टल sso.rajasthan.gov.in. पर लॉग-इन करना होगा. इस योजना में आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी, 2025 है. बता दें
यह भी पढ़ें: किस राज्य में सबसे आसान है पीएम आवास योजना में आवेदन करना, जान लीजिए नाम
बिहार में फ्री कोचिंग स्कीम
बिहार सरकार ने भी राज्य के छात्रों के लिए नई योजना शुरू की है. इस योजना के तहत राज्य के पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सहायता दी जाती है. इस योजना के तहत छात्रों को न सिर्फ फ्री कोचिंग की सुविधा दी जाएगी.
बल्कि उन्हें हर महीने 3000 रुपए की प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी.इस योजना के तहत सिविल सेवा, एसएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 36 जिलों में फ्री कोचिंग की जाएगी.
यह भी पढ़ें: कौन सी सरकारी पेंशन योजना बनेगी आपके बुढ़ापे का सहारा, जान लीजिए इनके फायदे