India Final Squad Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत का फाइनल स्क्वाड घोषित हो चुका है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को जसप्रीत बुमराह की फिटनेस रिपोर्ट (Jasprit Bumrah Fitness Report) का इंतजार था, लेकिन वो समय रहते फिट नहीं हो पाए हैं. अधिकांश उन्हीं खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में रखा गया है, जो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेले हैं. यहां जानिए टीम इंडिया में बल्लेबाजी से लेकर कितने स्पिन और कितने तेज गेंदबाजों को जगह दी गई है?

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फाइनल

भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे, वहीं हाल ही में शुभमन गिल को वनडे टीम का उपकप्तान घोषित किया गया था. रोहित और गिल संभवतः ओपनिंग करते दिखेंगे, लेकिन हाल ही में अपना वनडे डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल को स्क्वाड में प्रवेश नहीं मिला है. उनके अलावा बल्लेबाजी का भार विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत के कंधों पर भी होगा. बताते चलें कि ऋषभ पंत को बैक-अप विकेट कीपर के तौर पर देखा जा रहा है, ऐसे में केएल राहुल चैंपियंस ट्रॉफी के लिए राहुल विकेटकीपिंग की पहली चॉइस बने रह सकते हैं.

बल्लेबाजी लाइन-अप: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर)

भारतीय टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ियों को काफी महत्व दिया गया है. 15 सदस्यीय स्क्वाड में एक या दो नहीं बल्कि 4 ऑलराउंडर प्लेयर्स को स्थान दिया गया है. हार्दिक पांड्या बैटिंग के साथ-साथ तेज गेंदबाजी में भी योगदान देंगे, वहीं अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ बैटिंग में भी योगदान दे सकते हैं.

गेंदबाजी पर नजर डालें तो BCCI ने केवल 3 मुख्य तेज गेंदबाजों को स्क्वाड में जगह दी है. मोहम्मद शमी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज होंगे, उन्हें अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा का साथ मिल रहा होगा. वहीं कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती भी स्पिन गेंदबाजी में अपना योगदान दे रहे होंगे.

गेंदबाजी के कई सारे विकल्प: मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती.

यह भी पढ़ें:

वनडे की 50 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने Shubhman Gill, तीसरे वनडे में बनाए 5 बड़े रिकॉर्ड