PM Jan Aushadhi Kendra Yojana: भारत सरकार अपने देश के नागरिकों के लिए बहुत सारी हितकारी योजनाएं चलाती है. इनमें अलग-अलग तबको को ध्यान में रखते हुए सरकार की अलग-अलग योजनाएं होती हैं. कुछ योजनाएं खास तौर पर महिलाओं के लिए होती हैं. तो खास तौर पर गरीब जरूरतमंदों के को लाभ पहुंचाने के लिए होता हैं.


भारत सरकार द्वारा गरीब जरूरतमंदो के लिए दुनिया की सबसे बड़ी  स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत योजना चलाई जा रही है. तो वहीं सरकार द्वारा लोगों को कम कीमत पर दवाई देने के लिए योजना चलाई जा रही है. चलिए जानते हैं इस योजना से तहत के किन लोगों को मिलता है लाभ और क्या है यह योजना. 


जन औषधि केन्द्र पर सभी को मिलती हैं सस्ती दवाएं


सरकार द्वारा जिस तरह से प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त लाज दिया जाता है. उसी प्रकार सरकार की तरफ से मुफ्त दवाइयां देने के लिए भी योजना चलाई जा रही है. इस योजना के अलावा प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र योजना. इसके माध्यम से मरीजों को बेहद कम कीमत पर दवाई प्रदान की जाती है. सरकार की यह योजना किसी खास वर्ग के लिए नहीं है. बल्कि इस योजना का लाभ सभी भारतीय नागरिक ले सकते हैं. 


प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर दवाई  मार्केट में मौजूद मेडिकल स्टोर के मुकाबले काफी सस्ती मिलती है. जन औषधि केंद्र पर दवाई की कीमत बाजार के मुकाबले 50 से लेकर 90 फ़ीसदी तक कम होती है. उदाहरण के तौर पर अगर बात की जाए तो सामान्य मेडिकल से अगर कोई दवाई आप ₹500 की ले रहे हैं तो वही दवाई प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में आपको ₹50 से ₹100 के बीच में मिल जाएगी.  


कैसे पता करें शहर में कहां है जन औषधि केंद्र?


अगर आपको सस्ती दवाइयां चाहिए और आपको अपने शहर में जन औषधि केंद्र का पता नहीं है तो आप ऑनलाइन से चेक कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको जन औषधि केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट https://janaushadhi.gov.in/ पर जाना होगा. 


इसके बाद आपको यहां पीएमबीजेपी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.  इसके बाद आपके सामने कई ऑप्शन होंगे उसमें से आपको लोकेट केंद्र पर क्लिक करना होगा. फिर आपको अपना राज्य और जिले का नाम डालना होगा. आपके सामने जिले में मौजूद सभी जनऔषधि केंद्रों की लिस्ट आ जाएगी. 


यह भी पढ़ें: आपके घर पर भी तो नहीं हैं मिलावटी मसाले? जानें कैसे कर सकते हैं पहचान