Winter Season: साल के आखिरी दिन चल रहे हैं ठंडा ने पूरी तरह से दस्तक दे दी है. कई सारे लोग ठंड के मौसम में अपने घरों में रहते हैं. आराम से कंबल ओढ़ के बैठते हैं. चाय पीते हैं, घरों में हीटर होता है उससे ठंड का बचाव करते हैं. लेकिन कई लोग ऐसे होते हैं जो गरीब होते हैं जिनके पास यह सब सुविधाएं नहीं होतीं. उन लोगों के लिए सरकार ठंड से बचने का इंतजाम करती है. ठंड के मौसम में सरकार ऐसे गरीबों और जरूरतमंदों के लिए बंदोबस्त करती है. ताकि इन्हें ठंड से बचाया जा सके. 

Continues below advertisement

शेल्टर होम की व्यवस्था

देश की विभिन्न राज्यों की विभिन्न सरकारों का अपने राज्य के नागरिकों की देखरेख का पूरा जिम्मा होता है. सर्दियों के मौसम में सरकारों की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है. क्योंकि ऐसे मौसम में शीतलहर के चलते कई लोग अपनी जान भी गंवा देते हैं. सरकार की यह जिम्मेदारी हो जाती है कि सभी गरीबों और जरूरतमंदों को ज्यादा से ज्यादा मदद पहुंचाई जा सके. सर्दियों के मौसम में सरकार गरीबों और जरूरतमंदों के लिए शेल्टर होम की व्यवस्था करती है ताकि उन्हें ठंड से बचाया जा सके. 

कंबल बांटना

ठंड के मौसम में सबसे ज्यादा राहत मिलती है गर्म कपड़ों से. ऐसे में सरकार जरूरतमंदों और गरीबों को कंबल बांटने का काम करती है. इसमें कभी कभार सरकार एनजीओ का भी सहारा लेती है. उनकी मदद से जरूरतमंदों और गरीबों तक कंबल पहुंचाए जाते हैं. 

Continues below advertisement

अलाव जलवाना 

ठंड से बचने के लिए सरकार गरीबों के लिए कई सारी सुविधाओं का इंतजाम करती है सरकार गरीबों और जरूरतमंदों में अपनी ओर से गर्म कंबल बंटवाती है. इसके साथ ही सरकार अलग-अलग शहरों के अलग-अलग स्थानों पर अलाव जलवाने की व्यवस्था भी करवाती है ताकि ठंड से राहत मिल सके. 

यह भी पढ़ें : रेलवे ने साल 2023 में क्या बड़े बदलाव किए हैं. क्या फायदे हैं क्या नुकसान हैं.